आरटीओ ऑफिस में इस वजह से हुआ हंगामा... बुलानी पड़ी पुलिस

राजधानी के आरटीओ ऑफिस में गुरुवार को हंगामा हो गया। कुछ एजेंटों ने एआरटीओ अनपा खान पर काम नहीं करने का आरोप लगाया। उनका कहना था कि एआरटीओ खान धर्म विशेष के एजेंटों के ही काम करती हैं। इकट्ठा हुए एजेंटों ने एआरटीओ के खिलाफ नारेबाजी भी की।;

Update: 2023-06-23 04:25 GMT

भोपाल। राजधानी के आरटीओ ऑफिस में गुरुवार को हंगामा हो गया। कुछ एजेंटों ने एआरटीओ अनपा खान पर काम नहीं करने का आरोप लगाया। उनका कहना था कि एआरटीओ खान धर्म विशेष के एजेंटों के ही काम करती हैं। इकट्ठा हुए एजेंटों ने एआरटीओ के खिलाफ नारेबाजी भी की। जिसको देख एआरटीओ ने तुरंत डायल 100 पुलिस बुलाई और मामले की शिकायत बिलखिरिया थाने में की। इधर, एआरटीओ खान का कहना है कि हमारे यहां सौहार्दपूर्ण माहौल को बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है। वहीं एजेंटों ने भी आरटीओ से लिखित में शिकायत की है।

भीड़ से बचने के लिए दरवाजा अंदर से किया बंद

एआरटीओ खान ने पुलिस को शिकायत में की, जिसमें उन्होंने लिखा कि जगदीश त्यागी दोपहर 3.30 बजे मेरे कक्ष में आए और मुझे अपशब्द कहने लगे। इस दौरान 15 से 20 लोग मेरे खिलाफ इकट्ठे करके प्रपोगेंडा करने लगे। मैंने भीड़ से बचने के लिए दरवाजा अंदर से बंद कर लिया एवं डायल-100 से मदद मांगी। उन्होंने शिकायत में लिखा कि यहां आरटीओ से जगदीश त्यागी एवं रवि त्यागी को कार्यालय से दूर रखें। मुझे और मेरे परिवार को सुरक्षा प्रदान की जाए।

एजेंटों ने एआरटीओ पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप

दूसरी तरफ एजेंटों ने एआरटीओ अनपा खान की शिकायत आरटीओ संजय तिवारी से की है। एजेंटों ने इस मामले की शिकायत एक पत्र लिखकर की। उन्होंने पत्र में लिखा कि अनपा खान द्वारा एजेंटों को परेशान किया जा रहा है। उनके द्वारा हिंदू धर्म के एजेंटों का काम नहीं किया जा रहा है। इसके अलावा उन्होंने अनपा खान पर भ्रष्टाचार के आरोप भी लगाए। एजेंटों ने निष्पक्ष जांच एवं उचित कार्रवाई करने की मांग भी की है।

Tags:    

Similar News