अभिनेत्री श्वेता तिवारी के विवादित बयान पर बवाल, नरोत्तम ने पुलिस कमिश्नर से 24 घंटे में मांगी रिपोर्ट- देखें वीडियो
एक वेब सीरीज के प्रमोशन के सिलसिले में भोपाल आईं अभिनेत्री श्वेता तिवारी के विवादित बयान से बवाल मच गया है। मप्र संस्कृति मंच सहित तमाम संगठन इस बयान का विरोध कर रहे हैं। इससे संबंधित सवाल पर प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि उन्होंने बयान देखा है और सुना भी है। मैं इस बयान की निंदा करता हूं। उन्होंने कहा कि मैंने भोपाल के पुलिस कमिश्नर को निर्देश दिए हैं कि वे 24 घंटे के अंदर सभी पहलुओं की जांच कर रिपोर्ट दें। इसके बाद सख्त कार्रवाई की जाएगी।;
भोपाल। एक वेब सीरीज के प्रमोशन के सिलसिले में भोपाल आईं अभिनेत्री श्वेता तिवारी के विवादित बयान से बवाल मच गया है। मप्र संस्कृति मंच सहित तमाम हिंदू संगठन इस बयान का विरोध कर रहे हैं। इससे संबंधित सवाल पर प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि उन्होंने बयान देखा है और सुना भी है।
मैं इस बयान की निंदा करता हूं। उन्होंने कहा कि मैंने भोपाल के पुलिस कमिश्नर को निर्देश दिए हैं कि वे 24 घंटे के अंदर सभी पहलुओं की जांच कर रिपोर्ट दें। इसके बाद सख्त कार्रवाई की जाएगी। हिंदू संगठनों ने कहा है कि वे इस वेब सीरीज की शूटिंग भोपाल में नहीं होने देंगे।
यह बोल बैठीं श्वेता
अदाकारा श्वेता तिवारी ने बुधवार काके वेब सीरीज के प्रमोशन के दौरान भगवान को लेकर विवादित बयान दिया था। वायरल वीडिया में वे कहती दिखाई पड़ रही हैं कि 'मेरी ब्रा का साइज़ भगवान ले रहे हैं।' फैशन से जुड़ी एक वेब सीरीज के अनाउंसमेंट को लेकर स्टार कास्ट और प्रोडक्शन टीम भोपाल आई थी। उसी दौरान मंच पर एक डिस्कशन कार्यक्रम में मजाक करते-करते श्वेता तिवारी दे गई ये विवादित बयान। भोपाल में शूट होने वाली है ये वेब सीरीज।