बच्चों की मौत पर हंगामा, अस्पताल पहुंचे मंत्री भूपेंद्र-विश्वास, महिला कांग्रेस अध्यक्ष को पुलिस ने अंदर जाने से रोका, एसीएस करेंगे जांच
सोमवार की रात भोपाल के कमला नेहरू अस्पताल में आग लगने से चार बच्चों की मौत का मामला गरमा गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एसीएस सुलेमान को मामले की जांच करने के आदेश दिए हैं। मंगलवार की सुबह ही जिले के प्रभारी मंत्री भूपेंद्र सिंह एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग अस्पताल पहुंच गए। दूसरी तरफ महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष अर्चना जायसवाल को अस्पताल के अंदर से जाने से रोक दिया गया। इसके बाद हंगामे की स्थिति निर्मित हो गई। पहले कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा और बाद में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ को अंदर जाने दिया गया। बच्चों की संख्या को लेकर भी विरोधाभाषी खबरें आ रही हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि हादसे के लिए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।;
भोपाल। सोमवार की रात भोपाल के कमला नेहरू अस्पताल में आग लगने से चार बच्चों की मौत का मामला गरमा गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एसीएस सुलेमान को मामले की उच्चस्तरीय जांच करने के आदेश दिए हैं। बच्चों की मौत पर सरकार ने चार-चार लाख रुपए की मदद देने की घोषणा कर रखी है। मंगलवार की सुबह ही जिले के प्रभारी मंत्री भूपेंद्र सिंह एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग अस्पताल पहुंच गए। वहां उन्होंन अस्पताल के स्टाफ एवं बच्चों के परिजनों से बातचीत की। दूसरी तरफ महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष अर्चना जायसवाल को अस्पताल के अंदर जाने से रोक दिया गया। इसके बाद हंगामे की स्थिति निर्मित हो गई। जायसवाल का कहना था कि वे अकेले बच्चों को देखने एवं परिजनों से बात करने जा रही थीं। हालांकि पहले कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा और बाद में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ को अंदर जाने दिया गया। बच्चों की संख्या को लेकर भी विरोधाभाषी खबरें आ रही हैं।
प्रबंधन 40, परिजन बता रहे डेढ़ सौ बच्चे
कमला नेहरू अस्पताल के बच्चा वार्ड में भर्ती बच्चों की संख्या को लेकर विरोधाभाषी खबरें मिल रही हैं। अस्पताल प्रबंधन एवं सरकार का कहना है कि वार्ड में 40 बच्चे थे जबकि बच्चों के साथ मौजूद परिजनों का कहना है कि लगभग डेढ़ सौ बच्चे भर्ती थे। प्रबंधन और सरकार 4 बच्चों की मौत की बात कर रही है जबकि प्रत्यक्षदर्शी मौत का आंकड़ा काफी ज्यादा बता रहे हैं। परिजनों का आरोप है कि उन्हें तक अस्पताल के अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है।
हो सकती है दोषियों पर कार्रवाई
सरकार अस्पताल में आग लगने एवं बच्चों की मौत पर अस्पताल के कुछ लोगों पर कार्रवाई कर सकती है। इस मसले पर प्राथमिक रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। कांग्रेस हादसे को लेकर सरकार पर लगातार हमलावर है। जिले के प्रभारी मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा है कि घटना दुखद है। हमारी कोशिश है कि बच्चों का समुचित इलाज हो, भविष्य में ऐसी घटना न हो और दोषियों को सजा भी मिले। इसके लिए सरकार लगातार काम कर रहा है।
सीएम हाउस में आयोजित भोज रद्द
दीपावली के उपलक्ष्य में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा सीएम हाउस में दिया जा रहा दोपहर का भोज रद्द कर दिया है। यह निर्णय अस्पताल में हुए हादसे को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।