विंध्याचल डिसलरी से भारी मात्रा में यूरिया जब्त, कृषि विभाग की कार्रवाई
राजगढ़ निरीक्षण के दौरान फैक्ट्री में रखे यूरिया के 92 बोरो जब्त किया। पढ़िए पूरी खबर-;
राजगढ़। नरसिंहगढ़ के पीलूखेड़ी औधोगिक क्षेत्र में स्तिथ विध्यांचल डिसलरी फैक्ट्री पर कृषि विभाग ने भारी मात्रा में अवैध रूप से रखा यूरिया जब्त किया है। पीलूखेड़ी के अधिकृत विंध्यांचल डिसलरी से आज राजगढ़ निरीक्षण के दौरान फैक्ट्री में रखे यूरिया के 92 बोरो जब्त किया। किसी भी शराब निर्माण में यूरिया को ज़हर के रूप में देखा जाता है और इसके अब तक हुए हादसों में खतरनाक परिणाम ही सामने आए हैं।
आज पहुंचे राजगढ़ के कृषि विभाग के दल द्वारा पीलूखेड़ी स्थित विंध्याचल डिस्टलरी के निरीक्षण के दौरान दौरान बड़ी कार्रवाई की है। कृषि विभाग के वरिष्ठ अधिकारी लक्ष्मीनारायण विश्वकर्मा ने जानकारी देते बताया कि 92 बोरी यूरिया अवैध रूप से भंडारित पाया गया, जिसे जब्त कर उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 के तहत कार्यवाही की गई दल में पहलाद बारेला,सहायक संचालक कृषि RS सोलंकी, कृषि अनुभाग अधिकारी एवं उर्वरक निरीक्षक लक्ष्मीनारायण विश्वकर्मा, विश्वकर्मा,वीएम खान, ए ल राठौर ,जेपी वर्मा RAEO उपस्थित थे।
यह करवाई FCO 1985 के तहत कार्रवाई की गई है। अब देखना यह है कि इस शराब निर्माण की विध्यांचल डिसलरी में आखिर इतनी मात्रा में यूरिया कहा और किस कारण से लाया गया था।
नरसिंहगढ़ के कृषि विस्तार अधिकारी लक्ष्मीनारायण विश्वकर्मा ने बताया कि- विध्यांचल डिसलरी से यूरिया जब्ती की कार्यवाही की गई है। कम्पनी को पत्र भेजा जाएगा संतोषजनक जवाब न मिलने पर उर्वरक अधिनियम 1985 के तहत कार्यवाही की जाएगी।