Vadnagar Ex MLA : पूर्व विधायक का चौराहे पर लटकाया गया पुतला , लिखा 'भाजपा के हत्यारे को फांसी दो'

कई विधानसभा में संभावित उम्मीदवारों का विरोध दिखाई दे रहा है ऐसा ही विरोध उज्जैन जिले की बड़नगर विधानसभा से सामने आया है । दरअसल बड़नगर के पूर्व विधायक मुकेश पंड्या के विरोध में एक वीडियो वायरल हो रहा है।;

Update: 2023-09-06 10:03 GMT

बड़नगर। मध्य प्रदेश में इस वर्ष विधानसभा चुनाव होने हैं । इसको लेकर कांग्रेस और भाजपा दोनों ने युद्ध स्तर पर तैयारी शुरू कर दी है । इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा चुनाव की घोषणा से पहले ही उम्मीदवारों की पहली सूची भी जारी कर दी गई है । इसमें 39 विधानसभा प्रत्याशियों के नाम जारी हुए हैं ।  अब आ रही है कि इस सूची के बाद अब भाजपा की लगभग सभी सीटों पर प्रत्याशियों की सूची तैयार हो चुकी है ।

 'भाजपा के हत्यारे को फांसी दो' 

लेकिन इससे पहले ही कई विधानसभा में संभावित उम्मीदवारों का विरोध दिखाई दे रहा है ऐसा ही विरोध उज्जैन जिले की बड़नगर विधानसभा से सामने आया है । दरअसल बड़नगर के पूर्व विधायक मुकेश पंड्या के विरोध में भी एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें उनके पुतले को फांसी दी गई है और साथ ही लिखा है कि 'भाजपा के हत्यारे को फांसी दो'।

 यह वीडियों  बड़नगर तहसील के खरसोद कला गांव के मुख्य चौराहे पर बने सुलभ शौचालय का बताया जा रहा है । जैसे ही यह वीडियों वायरल हुआ है वड़नगर की राजनीति में भूचाल आ गया है साथ ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है । जिस पर जब बड़नगर के पूर्व विधायक मुकेश पंड्या से संपर्क किया गया तो उन्होने कहा कि यह विपक्ष की चाल है । में इसके खिलाफ ठोस कार्रवाई की मांग करता हूं । 


Tags:    

Similar News