Vande Bharat Express: भोपाल-इंदौर वंदे भारत को हरी झंडी दिखाएंगे PM मोदी, आज से शुरू हुआ रिजर्वेशन
भोपाल से इंदौर और रानी कमलापति स्टेशन से जबलपुर के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन के लिए टिकटों की बुकिंग शुरू हो गई है। यात्री इंदौर-भोपाल व जबलपुर-रानीकमलापति की वंदे भारत ट्रेनो में आईआरसीटीसी के माध्यम से अपनी टिकट बुक कर सकते हैं।;
Vande Bharat Express : भोपाल से इंदौर और रानी कमलापति स्टेशन से जबलपुर के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन के लिए टिकटों की बुकिंग शुरू हो गई है। यात्री इंदौर-भोपाल व जबलपुर-रानीकमलापति की वंदे भारत ट्रेनो में आईआरसीटीसी के माध्यम से अपनी टिकट बुक कर सकते हैं। पीएम नरेंद्र मोदी 27 जून को दोनों ही ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। ये ट्रेनें 28 जून से ऑफिशियली चलने लगेंगी।
इंदौर का 910 रुपए का किराया है
रानी कमलापति से जबलपुर तक एग्जीक्यूटिव क्लास का टिकट 1880 रुपए का है। भोपाल से इंदौर तक का यही टिकट 1600 रुपए का है। रेलवे ने आधिकारिक किराए की घोषणा कर दी है। वहीं चेयर क्लस में यह किराया रानीकमलापति से जबलपुर 1055 रुपए का और भोपाल से इंदौर का 910 रुपए का किराया है।
पीएम मोदी आज दिखाएंगे प्रदेश की दो वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी
भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को सुबह 10.30 बजे दो वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। इस दौरान एक ट्रेन जबलपुर और दूसरी इंदौर के लिए रवाना होगी। इस दिन यह ट्रेनें अपने मुख्य स्टॉप के अलावा गाडरवारा, श्रीधाम, ओबेदुल्लागंज, सीहोर, मक्सी, शुजालपुर आदि जैसे स्टेशनों पर हॉल्ट लेंगी। सभी स्टेशनों में वंदे भारत ट्रेन के स्वागत की तैयारी की गई है।
इंदौर रूट की ट्रेन में 60 फीसदी बर्थ हुई बुक
दोनों ट्रेन की बुकिंग आईआरसीटीसी एप पर शुरू हो चुकी है। दोनों ट्रेन 8-8 कोच के रैक के साथ चलेंगी। 7 एसी चेयर कार और 1 एग्जीक्यूटिव क्लास कोच हैं। टोटल 564 सीट हैं। इंदौर रूट पर चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में 29 जून को लेकर 60 फीसदी सीट फुल हो गई है। वहीं जबलपुर रूट पर संचालित होने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस में 29 जून की 40 फीसदी बर्थ बुक हो चुकी है।
इंदौर और जबलपुर से भोपाल आने में किराया 100 रुपए कम
इंदौर से भोपाल और जबलपुर से रानीकमलापति तक आने में वंदे भारत ट्रेन में एग्जीक्यूटिव क्लास और चेयर क्लास में 100 रुपए कम किराया लगेगा। जैसे कि जबलपुर से रानीकमलापति स्टेशन तक का चेयर क्लास का वंदे भारत का किराया 955 रुपए है, वहीं एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया 1790 रुपए है। इसी तरह इंदौर से भोपाल तक आने में वंदे भारत के दोनों क्लासों में 100-100 रुपए कम किराया लगेगा।
ये रहेगा किराया
रानी कमलापति से जबलपुर वंदे भारत (20173)
रानीकमलापति से जबलपुर 1880- 1055
रानीकमलापति से नरसिंहपुर 1600- 910
रानीकमलापति से पिपरिया 1265 -745
रानीकमलापति से इटारसी 1070 -650
रानीकमलापति से नर्मदापुरम 810 -425
भोपाल से इंदौर वंदे भारत (20912)
भोपाल से इंदौर 1600 -910
भोपाल से उज्जैन 1370 -745
ऐसा रहेगा शेड्यूल
शेड्यूल के मुताबिक वंदे भारत इंदौर से सुबह 6.30 बजे निकलेगी और 3.05 घंटे में भोपाल पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन शाम 7.25 बजे भोपाल स्टेशन से निकलकर रात 10.35 बजे इंदौर पहुंचेगी। इसके अलावा, रानी कमलापति से जबलपुर के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस जबलपुर से सुबह 6 बजे निकलकर सुबह 10.35 बजे रानी कमला पति स्टेशन पहुंचेगी। इसी तरह, ट्रेन वापसी में यह ट्रेन शाम 7 बजे रानी कमलापति स्टेशन से चलकर रात 11.35 बजे जबलपुर पहुंचेगी।