शताब्दी से 20 प्रतिशत ज्यादा है वंदे भारत का किराया, हजरत निजामुद्दीन तक देने होंगे 3185 रुपए
भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से हजरत निजामुद्दीन जाने वाले वंदे भारत एक्सप्रेस का किराया शताब्दी एक्सप्रेस से 20 प्रतिशत अधिक होगा, लेकिन इसके बाद भी इस ट्रेन में सफर करने के लिए लोगों में जोरदार उत्साह है। ट्रेन तीन अप्रैल से चलना शुरू होगी, लेकिन इसके पूर्व ही सात अप्रैल तक इसकी सभी सीटें बुक हो चुकी है।;
भोपाल। भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से हजरत निजामुद्दीन जाने वाले वंदे भारत एक्सप्रेस का किराया शताब्दी एक्सप्रेस से 20 प्रतिशत अधिक होगा, लेकिन इसके बाद भी इस ट्रेन में सफर करने के लिए लोगों में जोरदार उत्साह है। ट्रेन तीन अप्रैल से चलना शुरू होगी, लेकिन इसके पूर्व ही सात अप्रैल तक इसकी सभी सीटें बुक हो चुकी है। हजरत निजामुद्दीन स्टेशन से यह ट्रेन रविवार 2 अप्रैल से चलेगी। वहीं शनिवार को ट्रेन के नई दिल्ली रवाना होने से पूर्व इसे देखने के लिए बड़ी संख्या में युवा रानी कमलापति स्टेशन पर पहुंचे। युवा ट्रेन के फोटो लेने में और वीडियो बनाने में व्यस्त दिखे। वंदे भारत एक्सप्रेस में हजरत निजामुद्दीन के लिए चेयरकार श्रेणी का किराया 1735 रुपये व एक्जीक्यूटिव श्रेणी में 3185 रुपये होगा। जबकि शताब्दी एक्सप्रेस में नई दिल्ली तक चेयरकार श्रेणी के लिए 1545 रुपए व एक्जीक्यूटिव श्रेणी के लिए 2555 रुपए चुकाने होते हैं।
वंदे भारत एक्सप्रेस का किराया चार्ट
कहां से कहां तक चेयरकार एग्जीक्यूटिव चेयरकार
रानी कमलापति-झांसी 905 1685
रानी कमलापति-ग्वालियर 1055 1995
रानी कमलापति-आगरा 1270 2450
रानी कमलापति-हज निजामुद्दीन 1735 3185
शताब्दी एक्सप्रेस का किराया चार्ट
कहां से कहां तक चेयरकार एग्जीक्यूटिव चेयरकार
रानी कमलापति-झांसी 790 1325
रानी कमलापति-ग्वालियर 990 1560
रानी कमलापति-आगरा 1325 2155
रानी कमलापति-नई दिल्ली 1545 2555
सप्ताह में चलेगी छह दिन :
वंदे भारत भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन स्टेशन के बीच शनिवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलेगी। रानी कमलापति से यह प्रतिदिन सुबह 5.40 बजे रवाना होगी और दोपहर 1.10 पर हजरत निजामुद्दीन स्टेशन पहुंचेगी। हजरत निजामुद्दीन स्टेशन से दोपहर 2.40 पर चलकर रात 10.10 पर रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी। यह ट्रेन रास्ते में झांसी, ग्वालियर और आगरा स्टेशन पर हाॅल्ट लेकर चलेगी।