vande bharat train : अब शाम 7 के बजाय दोपहर 3.30 बजे ट्रेन होगी रवाना

Update: 2023-10-30 01:55 GMT

भोपाल। रानी कमलापति-जबलपुर- रानी कमलापति वन्दे भारत ट्रेन की सेवा का विस्तार रीवा तक होने से इस ट्रेन की समय-सारणी में भी परिवर्तन हुआ है। इससे पूर्व ट्रेन संख्या 20173 वन्दे भारत ट्रेन रानी कमलापति स्टेशन से शाम 7 बजे गंतव्य के लिए प्रस्थान करती थी, अब यह ट्रेन रानी कमलापति स्टेशन से दोपहर 3:30 बजे गंतव्य के लिए प्रस्थान करेगी। 15 अक्टूबर से पूर्व इस ट्रेन के लिए खरीदे गए यात्रियों के टिकट पर छपे प्रस्थान समय शाम 7 बजे के स्थान पर दोपहर 3.30 बजे मान्य होगा। इस संबंध में पहले टिकट बुक करा चुके यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे की ओर से 15 अक्टूबर से पहले बुक कराए गए टिकट को लेकर यात्रियों को उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर भेजा गया है। इसी प्रकार अन्य बोर्डिंग स्टेशनों से गन्तव्य के लिये खरीदे गए टिकट भी वर्तमान समय-सारणी के अनुसार मान्य होंगे।

यह रहेगा शेड‍्यूल

जानकारी के अनुसार अब गाड़ी संख्या 20173 रानी कमलापति-रीवा रीवा वंदे भारत ट्रेन (मंगलवार को छोड़कर) रानी कमलापति से 15.30 बजे प्रस्थान कर, 16.18 बजे नर्मदापुरम पहुंचकर, 16.20 बजे नर्मदापुरम से प्रस्थान कर, 16.45 बजे इटारसी पहुंचकर, 16.55 बजे इटारसी से प्रस्थान कर, 17.30 बजे पिपरिया से, 18.30 बजे नरसिंहपुर से , 20.00 बजे जबलपुर से, 21.12 बजे कटनी से, 22.02 बजे मैहर से, 22.35 बजे सतना से प्रस्थान कर, 23.30 बजे रीवा स्टेशन पहुंचेगी। इस तरह वापसी में गाड़ी संख्या 20174 रीवा-रानी कमलापति वंदे भारत ट्रेन (मंगलवार को छोड़कर) रीवा स्टेशन से 05.30 बजे प्रस्थान कर, 06.15 बजे सतना से, 06.42 बजे मैहर से, 07.30 बजे कटनी से, 08.45 बजे जबलपुर से, 09.42 बजे नरसिंहपुर से, 10.42 बजे पिपरिया से, 11.40 बजे इटारसी पहुंचकर, 11.50 बजे इटारसी से प्रस्थान कर, 12.08 बजे नर्मदापुरम पहुंचकर, 12.10 बजे नर्मदापुरम से प्रस्थान कर,13:30 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी। 

Tags:    

Similar News