vanshaj show story : जल्द आ रहा ये नया शो, दिलचस्प पारिवारिक ड्रामा के बारे भोपाल आकर कलाकारों ने कही ये बात
शो को लेकर उत्साह और हलचल पैदा करने के लिएए मुख्य कलाकारए पुनीत इस्सरए अंजलि तत्रारी] माहिर पांधी और गुरदीप पुंज भोपाल शहर पहुंचे।;
भोपाल। सोनी सब की नवीनतम सेंसेशन show वंशज, विरासत, पितृसत्ता और व्यक्तिगत कौशल ( vanshaj show story) के विषयों को उजागर करने वाला एक दिलचस्प पारिवारिक ड्रामा है। जिसे हाल ही में शुरू किया गया है और इसे असाधारण प्रतिक्रिया मिली है। इसकी कहानी शो की मुख्य नायिका युविका , अंजलि तत्रारी द्वारा अभिनीत के इर्द.गिर्द घूमती है, जो उत्तराधिकार के पारंपरिक मानदंडों को चुनौती देती है और अपनी क्षमताओं के आधार पर प्रतिष्ठित महाजन परिवार के विरासती व्यवसाय में अपनी जगह पाने का प्रयास करती है।
अपनी कहानी सेए यह शो समाज के भीतर गहराई तक व्याप्त उस पितृसत्तात्मक सोच पर प्रकाश डालता हैए जो अक्सर महिलाओं के पेशेवर विकास में बाधा डालती हैए जिसके साथ ही शो महाजन परिवार के भीतर स्थित जटिल दृष्टिकोण और राजनीतिक व्यावसायिक प्रतिद्वंद्विता पर प्रकाश डालता है।
शो को लेकर उत्साह और हलचल पैदा करने के लिएए मुख्य कलाकारए पुनीत इस्सरए अंजलि तत्रारी] माहिर पांधी और गुरदीप पुंज भोपाल शहर पहुंचे। भोपाल आकर वे स्थानीय लोगों और उत्साही प्रशंसकों से मिलें जो अपने प्रिय किरदारों को निभाने वाले प्रतिभाशाली अभिनेताओं से मिलने के लिए उत्साहित थे। बातचीत के दौरान अभिनेताओं ने कहानी में आगामी विकास के बारे में भी जानकारी दी। कलाकारों की यात्रा बेहद सफल साबित हुई और उन्होंने एक अमिट छाप छोड़ीए जिसके साथ उन्होंने शहर के गर्मजोशी भरे आतिथ्य और वहां बनाई गई यादों को भी संजोया।