कमलनाथ के बाद वीडी की भी घोषणा, पंचायत-निकाय चुनाव में ओबीसी को देंगे 27 फीसदी टिकट
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद ओबीसी आरक्षण के मसले पर कांग्रेस और भाजपा बचाव की मुद्रा में हैं। बुधवार को सबसे पहले कमलनाथ ने घोषणा की कि कांग्रेस पंचायत एवं निकाय चुनावों में ओबीसी को 27 फीसदी टिकट देगी। भाजपा कहां पीछे रहने वाली थी, इसके तत्काल बाद भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भी ऐलान कर दिया कि भाजपा इस वर्ग को 27 फीसदी से ज्यादा टिकट देगी। दोनों दलों द्वारा एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला भी जारी है।;
भोपाल। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद ओबीसी आरक्षण के मसले पर कांग्रेस और भाजपा बचाव की मुद्रा में हैं। बुधवार को सबसे पहले कमलनाथ ने घोषणा की कि कांग्रेस पंचायत एवं निकाय चुनावों में ओबीसी को 27 फीसदी टिकट देगी। भाजपा कहां पीछे रहने वाली थी, इसके तत्काल बाद भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भी ऐलान कर दिया कि भाजपा इस वर्ग को 27 फीसदी से ज्यादा टिकट देगी। दोनों दलों द्वारा एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला भी जारी है।
कमलनाथ ने कहा- भाजपा से कोई उम्मीद नहीं
कमलनाथ ने कहा है कि भाजपा सरकार ने 2 साल तक कोई प्रयास नहीं किये, कोई कानून नहीं लाये। संविधान में संशोधन हो सकता था कि ओबीसी वर्ग को आरक्षण का लाभ मिले लेकिन इन्होंने कोई कार्यवाही नहीं की, इसीलिए सुप्रीम कोर्ट ने ऐसा फैसला दिया है। नाथ ने कहा कि शिवराज सरकार के पास सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर ट्रिपल टेस्ट की प्रक्रियाओं को पूरा करने के लिये पर्याप्त समय था, तब तो कुछ किया नही, आधी- अधूरी रिपोर्ट व आधे-अधूरे आँकड़े पेश कर दिए। इसके कारण ओबीसी वर्ग का हक़ मारा गया और प्रदेश में बग़ैर ओबीसी आरक्षण के पंचायत चुनाव का निर्णय सामने आया।
अब पछताए होत क्या, जब चिड़िया चुग गयी खेत
कमलनाथ ने मुख्यमंत्री से कहा कि अब आप भले अपनी विदेश यात्रा निरस्त करे या कुछ भी कहे लेकिन आपकी सरकार के नाकारापन का ख़ामियाज़ा तो ओबीसी वर्ग के नुक़सान के रूप में सामने आ ही चुका है। आपने जो ज़ख़्म दिये है, अब वो किसी भी दवा से ठीक होने वाले नही है। प्रदेश का ओबीसी वर्ग इस सच्चाई को जान चुका है , अब वो आपके किसी भी गुमराह करने वाले झाँसे में आने वाला नही है। उन्होंने कहा कि अब पछताए होत का जब चिड़िया चुग गई खेत।