MP ELECTION 2023: वीडी शर्मा ने कार्यकर्ताओं में भरा जोश, मेरा घर भाजपा का घर अभियान के तहत बीजेपी का झंडा लगाने की करी अपील
खजुराहो सांसद और एमपी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने मेरा परिवार भाजपा का परिवार-मेरा घर भाजपा का घर अभियान के तहत बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने खजुराहो के राजनगर मे लगाया भाजपा का झंडा;
MP ELECTION 2023: खजुराहो। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी चुनावी मैंदान में अपना पूरा दम दिखा रही है इसी कड़ी में आज खजुराहो सांसद और एमपी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने मेरा परिवार भाजपा का परिवार-मेरा घर भाजपा का घर अभियान के तहत बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने खजुराहो के राजनगर मे लगाया भाजपा का झंडा
बीजेपी का अभियान मेंरा घर भाजपा का घर
वीडी शर्मा ने आगे कहा कि आचार सहिंता के बाद भी अपने घर पर भाजपा झंडा लगाना आपका अधिकार है मेरी कार्यकर्ताओं से अपील है कि पूरे मध्यप्रदेश में वे भाजपा का झंडा लगाएं आज भारतीय जनता पार्टी ने पूरे मध्य प्रदेश के अंदर मेरा परिवार भाजपा का परिवार, मेरा घर भाजपा का घर, के अभियान के तहत घर पर कार्यकर्ता भारतीय जनता पार्टी का झंडा लगा करके इस अभियान में जुटे हैं
बीजेपी का झंडा लगाना हमारा अधिकार
आज मैंने भी राजनगर विधानसभा में खजुराहो के मेरे बूथ के अध्यक्ष जगनंदन तिवारी के घर भारतीय जनता पार्टी का झंडा लगाया है मैं सभी कार्यकर्ताओं से अपील कर रहा हूं। अपने अपने घर पर झंडा लगाकर ऐतिहासिक अभियान में जुटें यह हमारा अधिकार है भारतीय जनता पार्टी का झंडा लगाना चुनाव है। आचार संहिता लगी है लेकिन कोई अगर यह कहता है कि घर पर झंडा नहीं लगा सकते तो यह बिल्कुल अनाधिकृत है
मैं दिवार पर लगाउंगा कमल का फूल
मैं कमल का फूल अपनी दीवार पर लिख सकता हूं। यह मेरा अधिकार है, इसलिए सभी कार्यकर्ताओं से अपील करता हूं पूरे मध्य प्रदेश के अंदर कार्यकर्ता झंडा लगाकर इस अभियान को सफल बनायें।