वीडी शर्मा बोले- देश तय करेगा कि राहुल गांधी यूथ आइकॉन हैं या नहीं, जानिए युवा मोर्चा की जबलपुर बैठक पर उन्होंने क्या कहा
मध्यप्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने राहुल गांधी को देश का यूथ आईकॉन कहे जाने पर कहा है कि कॉग्रेस जाने कैसे यूथ आइकॉन है राहुल,। उन्होंने कहा कि देश तय करेगा कि राहुल यूथ आइकॉन है या नहीं। जबलपुर में हो रही संगठन की बैठक को लेकर शर्मा ने बताया कि इसमें सभी प्रकोष्ठों और मोर्चों के काम की समीक्षा की जाएगी।;
भोपाल। मध्यप्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने राहुल गांधी को देश का यूथ आईकॉन कहे जाने पर कहा है कि कॉग्रेस जाने कैसे यूथ आइकॉन है राहुल। उन्होंने कहा कि देश तय करेगा कि राहुल यूथ आइकॉन है या नहीं। जबलपुर में हो रही संगठन की बैठक को लेकर शर्मा ने बताया कि इसमें सभी प्रकोष्ठों और मोर्चों के काम की समीक्षा की जाएगी। जबलपुर बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे शर्मा मीडिया से बात कर रहे थे।
मध्य प्रदेश में शुरू होगा यूथ कनेक्ट अभियान
शर्मा ने कहा कि हर वर्ग के युवाओ को भाजपा से जोड़ने का काम करेगा युवा मोर्चा करेगा। इसके लिए यूथ कनेक्ट अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में आगामी सभी चुनावों में इतिहास रचेगी भाजपा। जबलपुर में भाजपा प्रकोष्ठों की बैठक शुरू हो गई है। इसमें पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री अरूण सिंह, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा सहित अन्य पदाधिकारी हिस्सा ले रहे हैं।