bhopal news: राजधानी भोपाल में ढाई घंटे तक रेंगते रहे वाहन, देखते ही देखते लगी वाहनों की कतार
राजधानी भोपाल में सोमवार दोपहर ऐसा ट्रैफिक जाम लगा कि लोग करीब दो से ढाई घंटे तक इसमें फंसे रहे। हमीदिया रोड पर दोनों तरफ से जैसे ही ट्रैफिक दबाव बढ़ा, वाहन फंसते चले गए।;
bhopal news: भोपाल। राजधानी के अल्पना चौराहे से काली मंदिर पर सोमवार दोपहर ऐसा ट्रैफिक जाम लगा कि लोग करीब दो से ढाई घंटे तक इसमें फंसे रहे। हमीदिया रोड पर दोनों तरफ से जैसे ही ट्रैफिक दबाव बढ़ा, वाहन फंसते चले गए।
देखते ही देखते वाहनों की लंबी कतार लग गई, जो अल्पना चौराहे से शुरू होकर काली मंदिर तक जा पहुंची। हालात इस कदर बिगड़ गए कि बसों और ऑटो में बैठे यात्रियों ने पैदल ही अपने घर की ओर रुख कर लिया। शुरुआत में थाने के सिपाहियों ने मोर्चा संभाला, लेकिन कामयाब नहीं हुए। जाम शुरू होने के तकरीबन एक घंटे के बाद मौके पर
मेरी कार फंसी थी
भरी जाम फंसे एक राहगीर ने बताया कि मैं टीटी नगर में ही रहता हूं। रायल मॉर्केट ऑफिस से निकलकर काली मंदिर के पास पहुंचने में सवा घंटे से इंतजार करना पड़ा। मेरी कार हमीदिया रोड पर जाम में फंसी गई थी। राकेश मिश्रा, मैनेजर, इंश्योरेंस कंपनी
डेढ़ घंटे फंसी रही बस
मैं चैकअप के लिए हमीदिया अस्पताल गई थी। डेढ़ घंटे से हमारी बस जाम में फंसी रही। फिर भी जाम है कि खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा। सुषमा चौधरी, रोशनपुरा, जो की गृहिणी हैं उनका कहना है मौके पर ट्रैफिक पुलिस का स्टाफ भी पहुंचा और वाहनों को स्टेशन रोड होते हुए डायवर्ट किया।