GWALIOR NEWS; विशेष विमान से उप राष्ट्रपति जगदीश धनखड़ पहुंचे ग्वालियर, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने किया भव्य स्वागत

;मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव को देखते हुए इन दिनों वीआईपी मूवमेंट लगातार चालू है। इसी कड़ी में देश के उप राष्ट्रपति जगदीश धनखड़ मंगलवार को अल्प प्रवास पर ग्वालियर आए हैं। इस दौरान ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर और सांसद शेजवलकर ने उनका भव्य सवागत किया।;

Update: 2023-09-12 08:44 GMT

ग्वालियर ;मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव को देखते हुए इन दिनों वीआईपी मूवमेंट लगातार चालू है। इसी कड़ी में देश के उप राष्ट्रपति जगदीश धनखड़ मंगलवार को अल्प प्रवास पर ग्वालियर आए हैं। इस दौरान ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर और सांसद शेजवलकर ने उनका भव्य सवागत किया। हालांकि इस दौरान उप राष्ट्रपति महज 10 मिनट तक रुके इसके बाद वो हेलीकॉप्टर के जरिए धौलपुर राजस्थान के लिए रवाना हो गए हैं।

उप राष्ट्रपति दूसरी बार आए मध्य प्रदेश

जानकारी के अनुसार आज उपराष्ट्रपति धौलपुर राजस्थान में एक कार्यक्रम में शामिल होने वाले है। जिसके चलते वह ज्यादा समय तक रूक नहीं पाए। इसके साथ ही अभी तक यह भी कन्फर्म नहीं है कि कार्यक्रम में वापसी के दौरान वह ग्वालियर आएंगे या नहीं। बता दें कि 2022 में उपराष्ट्रपति बनने के बाद जगदीप धनखड़ पहली बार मध्य प्रदेश के दौरे पर आए थे। इसके बाद अब मप्र आए है।

Tags:    

Similar News