VIDEO : कर्मचारी ने महिला को भेजा अश्लील मैसेज, नगर निगम कार्यालय में परिजनों ने जमकर की धुनाई
सोमवार को नगर निगम दफतर पहुंची तथा अश्लील मैसेज भेजे जाने पर ठेका कर्मचारी की वहां जमकर धुनाई कर दी तथा उसके साथ पहुंचे परिजन उसे घसीट कर थाने ले गए। पढ़िए पूरी खबर-;
बुरहानपुर। महिलाओं पर बढ़ते अपराध और उन पर अंकुश लगाने की कड़ी में सोमवार को अश्लील मैसेज भेजने का एक मामला सामने आया है। नगर निगम कार्यालय में ठेका कर्मचारी द्वारा महिला को अश्लील मैसेज भेजने को लेकर निगम कार्यालय परिसर में हंगामा हो गया। इतना ही नहीं महिला और उसके परिजनों ने निगम कार्यालय में पहुंच कर युवक की जमकर धुनाई कर दी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
पीड़ित महिला अपने परिजनों के साथ सोमवार को नगर निगम दफतर पहुंची तथा अश्लील मैसेज भेजे जाने पर ठेका कर्मचारी की वहां जमकर धुनाई कर दी तथा उसके साथ पहुंचे परिजन उसे घसीट कर थाने ले गए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में भी वायरल हुआ है, जिसमें महिला ठेकेदार कर्मचारी को बुरा भला बोलकर उसकी धुनाई कर रहे हैं।
दरअसल शासकीय योजनाओं में मोबाईल नंबर की अनिवार्यता होने के बाद से ऐसे मनचलो को आसानी से नंबर मिलने से ऐसे अनेक मामले सामने आ रहे है। यहां भी महिला का नंबर ठेका कर्मचारी तक पहुंचना किसी योजना में दर्ज होने से उस तक पहुंचना माना जा रहा है। इस प्रकार के अपराधों को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन के द्वारा अनेक कार्यक्रम चलाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। बावजूद इसके अपराधों में कमी नहीं आई है।