कर्मचारी की लाठी-डंडे से पिटाई का वीडियो वायरल, फ्री में सुलभ शौचालय का उपयोग करने पर हुआ विवाद
उज्जैन नानाखेड़ा स्थित सुलभ शौचालय के कर्मचारी को लाठी डंडे से मारपीट करने का वीडियो हुआ वायरल। पढ़िए पूरी खबर-;
उज्जैन। जिले में सुलभ शौचालय के कर्मचारी के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि करीब 4 से 5 लोग लाठियों डंडे से कर्मचारी के साथ मारपीट कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि फ्री में सुलभ कंपलेक्स का उपयोग करने को लेकर विवाद हुआ है। मारपीट में घायल कर्मचारी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह घटना नानाखेड़ा थाना अंतर्गत सुलभ शौचालय की है, जहां के कर्मचारी शिवेंद्र झा के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। जिसमें करीब 4 से 5 लोग लाठियों डंडे से शिवेंद्र झा के साथ मारपीट करते हुए नजर आ रहे हैं। दरअसल शिवेंद्र झा सुलभ शौचालय में कर्मचारी है और उसने आरोप लगाया है कि कांपलेक्स के आसपास के लोग फ्री में सुलभ कंपलेक्स का उपयोग करना चाहते हैं, जिसको लेकर भी कई बार लोगों को मना कर चुका है। आज फिर जब सुलभ कांप्लेक्स का उपयोग कर रहे लोगों से जब शिवेंद्र ने पैसा मांगा तो इस बात से नाराज होकर वहां के लोगों ने इकट्ठा होकर शिवेंद्र के डंडे और लाठियों से पिटाई कर दी।
शिवेंद्र की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। शिवेंद्र को घायल अवस्था में उज्जैन की जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।