CM SHIVRAJ VIRAL VIDEO: किसने किया 50 प्रतिशत कमीशन लेने का CM शिवराज का वीडियो वायरल, जानें पूरी खबर

जिसपर सीएम शिवराज कहते नजर आ रहे है कि 50 प्रतिशत कमीशन वाली बात का कुछ करना होगा।13 सेकंड के इस वीडियो में सुनाई दे रहा है कि ‘हमारी 50 प्रतिशत कमीशन वाली बात फैल रही है। आए दिन कोई न कोई लेटर वायरल हो रहा है। अगर जनता ने इस बात पर ध्यान दे दिया न..तो हमारी सरकार का जाना तय है।;

Update: 2023-09-18 14:20 GMT

भोपाल ; मध्यप्रदेश में साल के अंत में चुनाव होने जा रहे है। जिसको लेकर कांग्रेस और बीजेपी द्वारा आरोप और प्रत्यरोप दौर जारी है। इस कड़ी में कांग्रेस द्वारा सीएम शिवराज पर कई बार 50%’ कमीशन लेने की बात को लेकर निशना साधा है। हालांकि इस पर शिवराज द्वारा कोई बार बयान भी जारी कर दिया है। जिसमे उन्होंने साफ़ कहा है कि यह आरोप पूरी तरह बेबुनियाद है। लेकिन अब शिवराज द्वारा 50%’ कमीशन लेने का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।

13 सेकंड का CM शिवराज का वीडियो वायरल

जिसपर सीएम शिवराज कहते नजर आ रहे है कि 50 प्रतिशत कमीशन वाली बात का कुछ करना होगा।13 सेकंड के इस वीडियो में सुनाई दे रहा है कि ‘हमारी 50 प्रतिशत कमीशन वाली बात फैल रही है। आए दिन कोई न कोई लेटर वायरल हो रहा है। अगर जनता ने इस बात पर ध्यान दे दिया न..तो हमारी सरकार का जाना तय है। कुछ ऐसा करो कि जनता इस बात पर ध्यान न दे पाए।’ इस वीडियो के सामने आने के बाद राजनैतिक गलियारों में हलचल मच गई है। हालांकि यह वीडियो पूरी तरह फेक है। इस बात की पुष्टि खुद साइबर क्राइम द्वारा की गई है।

साइबर क्राइम ने बताया वीडियो को फेक

इस वायरल वीडियो को लेकर साइबर क्राइम की टीम ने कहा कि सीएम शिवराज सिंह चौहान ‘50%’ कमीशन की बात करते नजर आ रहे हैं। लेकिन इस वीडियो को देखने से ही साफ पता चलता है कि ये एक फैब्रिकेटेड वीडियो है। इसमें लिपसिंग आउट है, सामान्य बोलचाल की भाषा में कहें तो सुनाई देने वाला ऑडियो और मुख्यमंत्री द्वारा कही जा रही बातों में कोई साम्य नहीं है। उनके वीडियो के साथ छेड़छाड़ की गई है। वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि सीएम के विदडो के उपर किसी ने लिपसिंग कर वीडियो एडमिट किया है। फिलाहल इस मामले में जांच की जा रही है।

Tags:    

Similar News