डोर-टू-डोर कचरा संग्रह की गाड़ी पर चढ़कर नाचने का वीडियो वायरल, नशे में धुत युवकों ने जमकर लगाये ठुमके
गाड़ी को सड़क पर खड़ा कर देते हैं और तेज आवाज में फिल्मी गीत बजाते हुए गाड़ी के सामने नाचने लगते हैं। पढ़िए पूरी खबर-;
इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर में निगम की डोर-टू-डोर कचरा संग्रह की गाड़ी पर चढ़कर नशे में धुत कर्मचारियों के ठुमके लगाने का एक विडियो सामने आया है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में कर्मचारी सिगरेट का धुंआ उड़ाते भी दिख रहे हैं। जोन-6 और वार्ड क्रमांक 27 लिखे हुए निगम की गाड़ी के सामने कुछ युवक फ़िल्मी गीत बजाते दिख रहे हैं। फिलहाल इस मामले में निगम की तरफ से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
वीडियो में वाहन का नंबर एमपी 09 9541 दिखाई दे रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि 4-5 युवक निगम की डोर-टू-डोर कचरा संग्रह की गाड़ी को सड़क पर खड़ा कर देते हैं और तेज आवाज में फिल्मी गीत बजाते हुए गाड़ी के सामने नाचने लगते हैं। बताया जा रहा है कि युवक नशे में धुत थे। थोड़ी देर बाद एक युवक वाहन के ऊपर चढ़ जाता है और ठुमके लगाने लगता है उसे देखकर दूसरा युवक भी वाहन के उपर चढ़कर नाचने लगता है। वीडियो में नाचने वाले युवकों द्वारा निगम के वाहन पर चढ़कर सिगरेट भी पी जा रही है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।