Video : CMO के साथ सफाई कर्मचारियों ने की मारपीट, तनख्वाह कटने पर हुआ विवाद

जिले के करनावद नगर में मुख्य नगर पालिका के साथ सफाई कर्मचारियों द्वारा मारपीट का वीडियो सामने आया है. तनख्वाह काटने की बात को लेकर सफाई कर्मचारियों ने अधिकारी के साथ बुरी तरह मारपीट की. जिसे सीसीटीवी कैमरे के कैद हुए फूटेज में स्पष्ट देखा जा सकता है. पढ़िए पूरी खबर-;

Update: 2021-06-04 11:13 GMT

बागली. जिले के करनावद नगर में मुख्य नगर पालिका अधिकारी के साथ सफाई कर्मचारियों द्वारा मारपीट का वीडियो सामने आया है. बताया जा रहा है नगर परिषद में तनख्वाह काटने की बात को लेकर सफाई कर्मचारियों ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी के से साथ मारपीट की.

जानकारी के मुताबिक बीते गुरुवार को सफाई कर्मचारी बड़ी संख्या में नगर परिषद पहुंचे थे. जहां तनख्वाह काटने को लेकर कर्मचारियों ने नगर परिषद के अंदर ही अधिकारी के साथ थप्पड़ व लात घुसे से मारपीट की. परिषद में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरा घटनाक्रम कैद हो गया. जिसमें स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि कर्मचारियों द्वारा किस प्रकार नगर परिषद के सीएमओ के साथ बुरी तरह मारपीट की गई. हालांकि पुलिस ने अभी तक इस मामले को लेकर रिपोर्ट दर्ज नहीं की है.

Tags:    

Similar News