VIDEO : पार्क में भिड़ गई दो युवतियां, प्रेम प्रसंग को लेकर मारपीट

इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दो युवतियों में आपस में झूमा झटकी हो रही है। पढ़िए पूरी खबर-;

Update: 2021-03-20 12:18 GMT

ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर के एक पार्क में दो युवतियां आपस में भिड़ गई। बताया जा रहा है कि बॉयफ्रेंड के कारण दोनों के बीच विवाद हुआ था। विवाद के चलते दोनों के बीच जमकर झूमा-झटकी हुई। जब मामला बढ़ने लगा तो आस-पास के लोगों ने आकर बीच-चाव किया और उन्हें शांत कराया। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दो युवतियों में आपस में झूमा झटकी हो रही है।

घटना ग्वालियर के फूलबाग के गांधी पार्क की बताई जा रही है, जहां बॉयफ्रेंड से मिलने आई युवती ने अपनी ही सहेली के साथ मारपीट कर दी। दोनों युवतियों में प्रेम प्रसंग को लेकर विवाद हो गया। दोनों बॉयफ्रेंड्स की मौजूदगी में आपस में भिड़ गई। देखते ही देखते आस-पास लोगों की भीड़ लग गई, यह तमाशा काफी देर तक चलता रहा। इसके बाद पार्क में मौजूद लोगों ने झगड़ा शांत कराया।


Full View


Tags:    

Similar News