mp namrmadapuram viral video : ग्रामीणों की निर्दीयता का वीडियो आया सामने, बंधक बना कर 3 युवकों पर जमकर बरसाये लाठी डंडे

युवकों को बंधक बनाते हुए अर्धनग्न कर जमीन पर लिटा कर निर्दीयता से पीटते ग्रामीणों का वीडियो सामने आया है। वॉयरल वीडियो मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले के ग्राम जावली का बताया जा रहा है। वीडियो में ग्रामीण ईक्टठा होकर 3 युवकों पर जमकर डंडे बरसा रहे हैं। इस वीडियों में ग्रामीणों की निर्दीयता साफ झलक रही है।;

Update: 2023-07-15 11:16 GMT

नर्मदापुरम। युवकों को बंधक बनाते हुए अर्धनग्न कर जमीन पर लिटा कर निर्दीयता (ruthlessness) से पीटते ग्रामीणों (villagers) का वीडियो (video) सामने आया है। वॉयरल (viral) वीडियो मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम (narmada puram) जिले के ग्राम जावली (javali) का बताया जा रहा है। वीडियो में ग्रामीण ईक्टठा होकर 3 युवकों पर जमकर डंडे बरसा रहे हैं। इस वीडियों में ग्रामीणों की निर्दीयतासाफ झलक रही है।

वीडियो के वॉयरल होने के बाद मामले पर पुलिस कार्रवाई शुरू हो चुकी है। इस मामले में अब तक 6 ग्रामीणों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। ग्रामीणों की पिटाई से घायल हुए युवकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका उपचार किया जा रहा है।

6 लोगों पर शिकायत दर्ज

मिल रही जानकारी के अनुसार वॉयरल वीडियो बीते गुरूवार का है। वॉयरल वीडियो के बारे में जानकारी मिली कि यह बनाया गया वीडियो नर्मदापुरम के माखन नगर थाना क्षेत्र का है। जहां ग्राम जावली के लोगों ने इन तीनों युवकों को बंधक बनाते हुए जमकर र्निदयतापूर्वक डंडे बरसाये।  ग्रामीणों ने इन युवकों की इतनी बुरी तरह से पिटाई की जिससे तीनों ही युवकों के हाथ, पैर में ज्यादा फैक्चर आ गया है और शरीर के अन्य हिस्सों में भी अंदरूनी चोटें आई है।

अर्धनग्न अवस्था में युवकों पर ग्रामीणों द्वारा दिखाई गई निर्दीयता का समर्थन जरा भी नहीं किया जा सकता है। 6 ग्रामीणाें पर बलवा, मारपीट सहित अन्य केस दर्ज किया गया है। जबकि अन्य आरोपी ग्रामीणों का नाम अभी तक सामने नहीं आ सका है। इस घटना में यह भी तथ्य सामने आ रहे हैं कि तीनाें युवकों द्वारा ग्रामीणों के साथ बुरा बर्ताव भी किया जाता रहा है। जिसका आरोप यहां के ग्रामीणों द्वारा लगाया गया है। वहीं ग्रामीणों का यह व्यवहार अब उन पर ही सवाल खडे कर रहा है।


Tags:    

Similar News