Vidisha News : भवन तोड़ने के दौरान गिरी जर्जर स्कूल भवन की छत , दो की मौत, एक गंभीर घायल
एक खबर प्रदेश के विदिशा जिले से आ रही है । जहां पर एक बड़ा हादसा हो गया है । जहां एक जर्जर स्कूल भवन की छत शुक्रवार सुबह गिर गई है । जिसके कारण वही भवन के नीचे खड़े लोग इस भवन के मलबे में नीचे दब गए और इस कारण दो व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई है ।;
विदिशा । एमपी में लगातार हादसे बढ़ते जा रहे है जो कि कम होने का नाम नही ले रहे है । इसका मुख्य कारण लापरवाही है । इसी क्रम में एक खबर प्रदेश के विदिशा जिले से आ रही है । जहां पर एक बड़ा हादसा हो गया है । जहां एक जर्जर स्कूल भवन की छत शुक्रवार सुबह गिर गई है । जिसके कारण वही भवन के नीचे खड़े लोग इस भवन के मलबे में नीचे दब गए और इस कारण दो व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई है । साथ ही एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया।
आप को बता दे कि इस हादसे में मारे गए व्यक्ति मे से एक उपसरपंच अफसरी बी का पति आबिद खान और दूसरा मजदूर जमील खान है । यह हादसा तब हुआ है जब आज सुबह जर्जर स्कूल भवन गिराते समय अचानक उसकी छत टूटकर गिर पड़ी ।
जर्जर भवन गिराया जा रहा था
इस घटना के बारे में मीडिया से बात करते हुए भाटनी ग्राम पंचायत की सरपंच कैलाश बाई के पति भीम सिंह मीणा ने मीडिया को बताया कि यह प्राथमिक स्कूल भवन आदमपुर में स्थित है जो कि काफी जर्जर हो गया था। जिसके कारण इस भवन को गिराने का ठेका जिला शिक्षा केंद्र द्वारा आदेश दिए जाने के बाद आबिद खान को दिया गया था । जिसके बाद उनके द्वारा इस कार्य को 2-3 दिन से कराया जा रहा था और जर्जर भवन गिराया जा रहा था । जिस क्रम में आज सुबह भी यह काम करने में उनका बेटा असद खान और मजदूर जमील खान लगे हुए थे और उपसरपंच अफसरी बी का पति आबिद खान वहां उन्हे बुलाने गया और तभी अचानक से भवन की छत नीचे गिर गई और तीनों लोग उसके नीचे दब गए।