विदिशा : हिरासत में मजदूर के साथ मारपीट करने वाले तीन एसआई सस्पेंड, एसपी ने की कार्रवाई
पूछताछ के नाम पर मजदूर संतोष वंशकार के साथ पुलिस ने बेरहमीपूर्वक मारपीट की थी। पढ़िए पूरी खबर-;
विदिशा। मजदूरों के साथ मारपीट करने वाले तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। इस मामले में सिरोंज थाने में जुर्म भी कायम किया गया है। जिन तीन पुलिसकर्मियों को इस मारपीट के लिए दोषी पाया गया है, वे तीनों एसआई रैंक के पुलिसकर्मी हैं।
गौरतलब है कि गत दिनों किसी मामले में संदेही के रूप में मजदूर संतोष वंशकार को पुलिस थाने ले आई थी। पूछताछ के नाम पर मजदूर संतोष वंशकार के साथ पुलिस ने बेरहमीपूर्वक मारपीट की थी।
आपको बता दें कि इस मामले को राज्य मानव अधिकार आयोग ने संज्ञान में लिया था, जिसके बाद एसपी ने मामले की जांच की। और अब, तीन पुलिसकर्मियों को इसके लिए दोषी मानते हुए न केवल उन्हें सस्पेंड किया गया है, बल्कि उनके खिलाफ थाने में अपराध भी दर्ज किया गया है।