MP NEWS: विजयवर्गीय का कांग्रेस पर जुबानी हमला, कहा- सोनिया आंटी और दिग्विजय अपना बुढ़ापा सुधार लो, जवानी में जो गलती.....

इसी कड़ी में बीजेपी के इंदौर से उम्मीदवार कैलाश विजयवर्गीय एक बार फिर कांग्रेस पर जुबानी हमला बोला है। उन्होंने दिग्विजय को सलाह दी कि वह अपनी सोनिया आंटी को लेकर अपने परिवार के साथ रामजी की शरण में जाना, जिंदगी में आपने जितने भी पाप किए होंगे हमारे राम जी इतने दयालु है कि सब माफ कर देंगे।;

Update: 2023-10-19 06:49 GMT

भोपाल ; मध्य प्रदेश में चुनाव की तारीखों का एलान होने के बाद कांग्रेस और बीजेपी के बीच सियासी घमासान तेज हो गई है। कांग्रेस और बीजेपी जनता के सामने विरोधी पार्टी को निचा दिखने का एक भी मौका नहीं छोड़ रहे है। इसी कड़ी में बीजेपी के इंदौर से उम्मीदवार कैलाश विजयवर्गीय एक बार फिर कांग्रेस पर जुबानी हमला बोला है। उन्होंने दिग्विजय को सलाह दी कि वह अपनी सोनिया आंटी को लेकर अपने परिवार के साथ रामजी की शरण में जाना, जिंदगी में आपने जितने भी पाप किए होंगे हमारे राम जी इतने दयालु है कि सब माफ कर देंगे।

राम के दर्शन करने से अगला जीवन धन्य हो जाएगा

इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा कि जो राम जी की शरण में पहुंच जाता है, वह राम का हो जाता है। इसलिए दिग्विजय सिंह जवानी में आपने जो भी भूल करी हो, गलती करी हो, अपना बुढ़ापा सुधार लो। बीजेपी ने राम मंदिर बना दिया है। भगवान राम के शरणागत हो जाना। आपका यह जीवन जैसे-तैसे निकल गया, लेकिन राम के दर्शन करने से अगला जीवन धन्य हो जाएगा।

कमलनाथ ने कांग्रेस का अच्छा परिचय दिया है

कैलाश विजयवर्गीय ने आगे कहा कि कांग्रेस के नेता ने कोर्ट में कहा राम काल्पनिक है। इस देश में किसी की माँ ने दूध नहीं पिलाया कि वो सनातन धर्म खत्म कर सके। कमलनाथ जी लीड कर रहे है, टिकट बांट रहे है। लेकिन कपड़े फाड़ने का दिग्विजय सिंह का बोल रहे है। इसका मतलब है वो गैर जवाबदार कांग्रेस के नेता है। अपने साथी के कपड़े फाड़ने का बोल रहे हैं। कमलनाथ ने कांग्रेस का अच्छा परिचय दिया है।

Tags:    

Similar News