आरोपी को पकड़ने गये पुलिसकर्मियों पर ग्रामीणों ने किया हमला, 4 घायल

अतिक्रमण हटाने गए प्रशासनिक अमले पर हमला हुआ था, उस हमले के एक आरोपी पकड़ने गई थी पुलिस। पढ़िए पूरी खबर-;

Update: 2020-12-07 08:48 GMT

बुरहानपुर। आरोपी को पकड़ने गई नेपानगर पुलिस टीम के साथ मारपीट की गई है। इस घटना में 7 पुलिसकर्मियों में से 4 पुलिसकर्मी घायल हो गये हैं। पुलिस टीम नेपानगर थाने में दर्ज अपराध मामले में फरार आरोपी लाल सिंह बारेला को पकड़ने आई थी। आरोपी पकड़ने के दौरान ग्रामीणों ने पुलिस कर्मियों की घेरकर पिटाई कर दी। इसका फायदा उठाकर आरोपी मौके से फरार हो गया।

जानकारी के मुताबिक घटना भगवानपुरा थाना इलाके के रायसागर की है। यहां बुरहानपुर ज़िले के नेपानगर से भगवानपुरा थाना इलाके में पुलिस आई थी। गत दिनों नेपानगर के घाघरला क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने गए प्रशासनिक अमले पर हमला हुआ था, उस हमले के एक आरोपी लालसिंग बारेला को पकड़ने के लिए नेपानगर पुलिस की एक टीम दो दिन पहले खरगोन गई थी।

बीते दिन जब पुलिस के जवान भगवानपुरा थानांतर्गत रायसागर में आरोपी की तलाश में पहुंची तो ग्रामीणों द्वारा पुलिस की गाड़ी को घेर कर पथराव कर दिया गया। बताया जा रहा है कि चार पुलिसकर्मियों को मामूली चोट लगी है और आरोपी अभी भी फ़रार बताया जा रहा है।

भगवानपुरा थाना पुलिस ने 8 नामजद और अन्य के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है।

सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार खरगोन पुलिस की एक टीम आरोपियों की तलाश में रायसागर के लिए निकल चुकी है।

Tags:    

Similar News