MP में बड़ा कारनामा ! बांध के ऊपर बांध बनाने वाला ग्राम पंचायत सामने आया

मध्यप्रदेश में डिंडौरी जिले के ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं। उन ग्रामीणों की शिकायत यदि सही है, तो ग्राम पंचायत धमनी ने पहले से निर्माण हो चुके बांध के नाम पर दोबारा सरकारी राशि खर्च कर दी है। पढ़िए पूरी खबर-;

Update: 2020-12-10 07:09 GMT

डिंडौरी। डिंडोरी जिले के विकासखण्ड मेहंदवानी की ग्राम पंचायत धमनी में ग्रामीणों का आरोप है कि सरपंच व सचिव ने बांध के ऊपर बांध बना कर लाखों रुपये की राशि का बंदरबांट कर लिया। जहां पहले से ही स्टाप डेम बना था, उसी के ऊपर फिर स्टाप डेम बना दिया, वो भी गुडवत्ताहीन, जिसका कोई औचित्य ही नही है। ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम पंचायत धमनी में पानी की बड़ी किल्लत है, जिसके लिए सरपंच व सचिव से स्टाप डेम बनाने के लिए कहा गया, लेकिन सरपंच व सचिव ने पूर्व से बने हुए स्टाप डेम के ऊपर ही स्टाप डेम का निर्माण कर दिया। 11 लाख रुपए का एक स्टाप डेम बनाया गया, जो किसी काम का नही है। इस तरह से लगभग 22 लाख रु की होली खेली गई। वहीं सचिव का कहना है ग्रामीण बेवजह आरोप लगा रहे हैं। इसकी शिकायत ग्रामीणों ने कलेक्टर से की थी। शिकायत पर जांच हुई, लेकिन नतीजा सिफर रहा।

Tags:    

Similar News