Bhopal news film the kerala story : फिल्म ''द केरल स्टोरी'' के प्रोड्यूसर विपुल अमृतलाल शाह ने भोपाल के लोगाें से की फिल्म देखने की अपील
फिल्म ''द केरल स्टोरी'' के प्रोड्यूसर विपुल अमृतलाल शाह ने भोपाल में फिल्म की स्क्रीनिंग को लेकर कहा कि भोपाल के लोगों को यह फिल्म जरूरी देखनी चाहिए। अपने जारी किए गए वीडियों संदेश में विपुल शाह ने युवाओं से विशेष तौर पर अपील करते हुए कि फिल्म 'द केरल स्टोरी' समाज को बड़ा संदेश देता है भापाल के युवाओं को यह फिल्म जरूरी देखनी चाहिए।;
Bhopal news film the kerala story भोपाल। फिल्म (film) ''द केरल स्टोरी'' के प्रोड्यूसर (producer) विपुल अमृतलाल शाह (vipul saha) ने भोपाल में फिल्म की स्क्रीनिंग (screening) को लेकर कहा कि भोपाल (bhopal) के लोगों को यह फिल्म जरूरी देखनी चाहिए। अपने जारी किए गए वीडियों संदेश में विपुल शाह ने युवाओं से विशेष तौर पर अपील करते हुए कि फिल्म 'द केरल स्टोरी' समाज को बड़ा संदेश देता है भापाल के युवाओं को यह फिल्म जरूरी देखनी चाहिए। राजधानी में सोमवार को फिल्म की स्क्रीनिंग की जा रही है, इसके लिए विश्व संवाद संस्था की तरफ से लोगों को फ्री मूवी देखने के लिए गूगल फॉर्म रिलीज किया गया जिसके रिलीज होते ही 12 घंटे के अंदर एक हजार से अधिक लोगों ने पंजीयन करा लिया था इसकी पुष्ठि स्क्रीनिंग कमेटी से जुडे सूत्रों ने की है।
विधायक रामेश्वर शर्मा ने 100 से अधिक की संख्या में महिला समर्थकों के साथ देखी फिल्म
मध्यप्रदेश प्रदेश सरकार ने फिल्म की सरहाना करते हुए फिल्म 'द केरल स्टोरी' को प्रदेश के सभी सिनेमाघरों में टैक्स फ्री कर दिया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी लव जिहाद के मामले में फिल्म में दिखाये गये दृश्यों पर चिंता जता चुके हैं इसके साथ उन्होंने फिल्म को आतंकवाद की सच्चाई को उजागर करने वाली फिल्म बताते हुए टैक्स फ्री करने का ऐलान कर दिया था। भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा भी 100 से अधिक की संख्या में महिला समर्थकों के साथ थियेटर में जा कर फिल्म देखी और इसका समर्थन किया। फिल्म को 5 मई से पूरे देश के सभी सिनेमाघरों में रिलीज कर दिया गया है। अपने रिलीज से पहले यह फिल्म अपने कंटेंट को लेकर विवादों में आ गई थी, जिससे कई स्थानों पर इसका पुरजोर तरीके से विरोध किया गया था।