VIRAL VIDEO : बस की छत पर स्टंट करते युवकों का वीडियो वॉयरल, ट्रैवल्स कंपनी पर कार्रवाई

VIRAL VIDEO : इंदौर। शहर में याता यात नियमों का उलघंन करने पर ट्रैफिक पुलिस की सख्ती जारी है। शहर में एक बस की छत पर बैठ कर स्टंट करते कुछ युवकों का वीडियो वॉयरल होने के बाद बस की ट्रैवल ऐजेंसी पर इंदौर पुलिस ने तगड़ा एक्शन लिया है।;

Update: 2023-09-28 09:16 GMT

VIRAL VIDEO : इंदौर। शहर में याता-यात (Traffic) नियमों (Rules) का उलघंन करने पर ट्रैफिक पुलिस (Police) की सख्ती (Action) जारी है। शहर में एक बस (Bus) की छत पर बैठ कर स्टंट करते कुछ युवकों का वीडियो वॉयरल होने के बाद बस की ट्रैवल ऐजेंसी पर इंदौर पुलिस ने तगड़ा एक्शन लिया है।

शहर मे संचालित हंस ट्रैवल की बस में यातायात नियमों का उल्लंघन करने के मामले में पुलिस ने चालानी कार्रवाई की है।  इसके साथ ही पुलिस ने बस के ड्राइवर और कंडकटर को सख्ती से ट्रैफिक नियमों का पालन करने की समझाइश दी है।

विजयनगर का मामला

हंस ट्रैवल की बस की छत पर खड़े होकर स्टंट करते 2 युवकों का वीडियो वॉयरल हुआ था। ये दोनों युवक बस की छत के मुंडेर पर खडे होकर यात्रा कर रहे थे। जोकि इनके लिए खतरनाक साबित हो सकता था। हालांकि इस दौरन बस के चालक ने बस की स्पीड सामान्य रखी जिससे की बडे हादसे को टाला गया।

बस की मुंडेर पर चढ़ कर यात्रा कर रहे युवकों का वीडियो राहगीर द्वारा बनाया गया। जिसे बाद में वॉयरल कर दिया गया। वॉयरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने आरोपी युवकों और संबंधित बस ट्रैवल कंपनी की जानकारी जुटाई। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई पूरी की। इंदौर के विजयनगर थाना इलाके में युवकों द्वारा स्टंट करने की जानकारी सामने आने के बाद पुलिस ने कडा एक्शन लिया है। 

Tags:    

Similar News