MP Election : यहां अब तक शुरू नहीं हुआ मतदान, ग्रामीणों ने किया बहिष्कार

जिले के एक गांव बागली के कुपगांव में अब तक मतदान आरंभ नहीं हो सका है। सभी ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया है। फिलहाल अधिकारी ग्रामीणों को मनाने पहुंचे हैं।;

Update: 2023-11-17 05:12 GMT

देवास। जिले के एक गांव बागली के कुपगांव में अब तक मतदान आरंभ नहीं हो सका है। सभी ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया है। फिलहाल अधिकारी ग्रामीणों को मनाने पहुंचे हैं। बताया गया है कि ग्रामीण गांव की समस्याओं के लकर प्रशासन और सरकार से नाराज हैं साथ ही उनका गांव डूब में जाने की संभावना भी है। सभी ग्रामीण अपनी परेशानियों के निराकरण हेतु इस कदम को उठाने पर मजबूर हुए हैं।

जानकारी के मुताबिक बागली विधानसभा के कुपगांव में ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया है। जिले में जहां एक तरफ सभी लोग मतदान कर रहे हैं, वहीं इस गांव बागली में अब तक मतदान आरंभ ही नहीं हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में कई सारी समस्याएं हैं जिनके बारे में प्रशासन को बार-बार अवगत कराया गया था। लेकिन प्रशासन ने गांव की समस्याओं पर ध्यान ही नहीं दिया। जिसके चलते ग्रामीणों ने आज यह कदम उठाया है। ग्रामीणों का यह भी कहना है कि तालाब निर्माण के दौरान गांव डूब क्षेत्र में जा चुका है। प्रशासन द्वारा इस समस्या का भी निराकरण नहीं किया गया है। इस कारण प्रशासन से नाराज ग्रामीणों ने आज मतदान बहिष्कार किया है। हालांकि ग्रामीणों को मनाने अधिकारी गए हुए हैं। वे प्रशासन से नाराज ग्रामीणों को मतदान करने के लिए मना रहे हैं।

Tags:    

Similar News