MP Election 2023 : पांचवी सूची का इंतज़ार, देखें किसका टिकट कट सकता है इस बार
बीजेपी की चौथी लिस्ट बताती है कि उसने कई मंत्रियों पर भरोसा जताया है, लेकिन अभी भी 9 मंत्री और 67 विधायक ऐसे हैं जिनके टिकट को लेकर स्थिति साफ नहीं है। सवाल यह है कि क्या अगली लिस्ट में इनका नाम होगा? या फिर इनके टिकट कटेंगे।;
भोपाल। बीजेपी की चौथी लिस्ट बताती है कि उसने कई मंत्रियों पर भरोसा जताया है, लेकिन अभी भी 9 मंत्री और 67 विधायक ऐसे हैं जिनके टिकट को लेकर स्थिति साफ नहीं है। सवाल यह है कि क्या अगली लिस्ट में इनका नाम होगा? या फिर इनके टिकट कटेंगे। इन मंत्रियों को चौथी लिस्ट में जगह नहीं मिली है। यानी इनके टिकट को लेकर अभी स्थिति साफ नहीं है। आपके बता दें इसमें सिंधिया खेमे के भी मंत्री शामिल हैं।
इनके नाम हैं, इंदर सिंह परमार, ऊषा ठाकुर, राम खिलावन पटेल, गौरी शंकर बिसेन और यशोधरा राजे सिंधिया, यशोधरा पहले ही चुनाव लड़ने से मना कर चुकीं हैं। अब सिंधिया समर्थक मंत्रियों को देखा जाए तो बृजेंद्र सिंह यादव, ओपीएस भदौरिया, महेंद्र सिंह सिसौदिया, सुरेश धाकड़ को लेकर कयासों का बाजार गरम है। जानकारों की माने तो भाजपा की आने वाली लिस्ट सबसे क्रिटिकल होगी। पार्टियों के रणनीतिकार अच्छी तरह जानते हैं कि टिकट नहीं मिलने से ज्यादा गुस्सा टिकट कटने पर सामने आता है। भाजपा भी इसी बात का ध्यान रख रही है।
यूं तो जिन मंत्रियों को टिकट नहीं मिला है उनका भविष्य आने वाली सूची के बाद साफ होगा। चौथी लिस्ट में इंदौर-3 का जिक्र नहीं है, जहां से आकाश विधायक हैं। उनकी सीट को होल्ड पर रखने का मतलब है कि आकाश को पिता के चुनाव में काम करने का पार्टी पूरा मौका दे रही है। मंत्री गौरीशंकर बिसेन का नाम इस लिस्ट में नहीं है। पार्टी बिसेन को टिकट नहीं देकर उनकी इच्छा पूरी कर सकती है। बिसेन की इच्छा है कि उनकी राजनीतिक विरासत को उनकी बेटी मौसम संभाले।