हत्याकांड में वांटेड 2 बदमाशों ने नेशनल हाईवे में लूट ली लग्जरी कार, 4 घंटे में गिरफ्तार, पुलिस की जवाबी फायरिंग में दोनों घायल
ग्वालियर में नेशनल हाईवे-44 तिराहे पर अज्ञात हथियारबंद बदमाशों ने XUV कार लूट ली. भिंड जिले के मेहगांव में ग्वालियर पुलिस ने बदमाशों को धर दबोचा है. दोनों तरफ से हुई फायरिंग में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है. हथियारबंद बदमाशों ने डबरा निवासी ब्रजेश तिवारी से सोमवार की रात लग्जरी कार XUV लूटी थी.;
ग्वालियर. ग्वालियर में नेशनल हाईवे-44 तिराहे पर अज्ञात हथियारबंद बदमाशों ने XUV कार लूट ली. भिंड जिले के मेहगांव में ग्वालियर पुलिस ने बदमाशों को धर दबोचा है. दोनों तरफ से हुई फायरिंग में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है. हथियारबंद बदमाशों ने डबरा निवासी ब्रजेश तिवारी से सोमवार की रात लग्जरी कार XUV लूटी थी.
सूचना मिलते ही ग्वालियर पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया.भिंड पुलिस के साथ ज्वाइंट ऑपरेशन कर मेहगांव में बदमाशों को घेर लिया गया. पुलिस ने वाहन बरामद कर लिया है. ऑपरेशन की कमानग्वालियर सीएसपी रवि भदौरिया के हाथ में थी. लूट के 4 घंटे में ही पुलिस को सफलता मिल गई.
घटना रात लगभग 12:00 बजे की बताई जा रही है. बदमाश राकेश जखोदिया और प्रशांत जाट ग्वालियर में थाटीपुर इलाके में हुए हत्याकांड में वांटेड थे. दोनों इनामी बदमाश हैं. दोनों बदमाश ग्वालियर के नदीपार टाल इलाके के रहने वाले हैं.