GUIDELINES FOR EID: ईद-उल-अजहा को लेकर वक्फ बोर्ड ने जारी की एडवाइजरी, नियमों का सख्ती से पालन करने के निर्देश

अल्लाह के लिए बलिदान करने वाले इब्राहिम अलस्साम की याद दिलाने वाला ईदुज्जुहा का पर्व गुरुवार को अकीदत के साथ मनाया जाएगा। इस त्यौहार में हलाल जानवरों की कुर्बानी की जाती है। कुर्बानी का यह सिलसिला तीन दिन तक चलता है। जिसको लेकर मंगलवार को वक्फ बोर्ड ने ईद पर कुर्बानी और नमाज को लेकर एमपी वक्फ बोर्ड ने एडवायजरी जारी की है;

Update: 2023-06-28 05:04 GMT

भोपाल :अल्लाह के लिए बलिदान करने वाले इब्राहिम अलस्साम की याद दिलाने वाला ईदुज्जुहा का पर्व गुरुवार को अकीदत के साथ मनाया जाएगा। इस त्यौहार में हलाल जानवरों की कुर्बानी की जाती है। कुर्बानी का यह सिलसिला तीन दिन तक चलता है। जिसको लेकर मंगलवार को  एमपी वक्फ बोर्ड ने ईद पर कुर्बानी और नमाज को लेकर एडवायजरी जारी की है। जिसमें कुर्बानी के वीडियो, ऑडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल नहीं करने की समझाइश दी गई है।

वक्फ बोर्ड की एडवाइजरी जारी

इसके साथ ही नमाज ईदगाह के अंदर और मस्जिद परिसर में ही पढ़ने को कहा है। बोर्ड के अध्यक्ष सनवर पटेल ने बताया कि बोर्ड के तहत प्रदेशभर में मस्जिदें, कब्रिस्तान, दरगाहें-मजारात, ईदगाह, कर्बला और मदरसा-स्कूल के रूप में करीब 15 हजार वक्फ संपत्तियां रजिस्टर्ड हैं। जिसको देखते हुए ईदुज्जुहा बोर्ड ने वक्फ मुतवल्ली और प्रबंध कमेटियों के लिए यह एडवाइजरी जारी की है।

बोहरा समाज आज, मुस्लिम समाज कल मनाएगा ईद

हज के मुकद्दस सफर के साथ 29 जून गुरुवार के दिन मुस्लिम समाज ईदुज्जुहा का पर्व मनाएगा। जिसके लिए तैयारियां भी पूरी कर ली गई है। ईदगाह सहित शहर की प्रमुख मस्जिदों में ईद की नमाज अदा की जाएगी। इधर बोहरा समाज के मीडिया समन्वयक इब्राहिम दाऊदी ने बताया कि समाज के लोग बुधवार को ईदुज्जुहा का पर्व मनाएंगे। ईद की नमाज अदा करने के लिए हैदरी मस्जिद, हुसैनी मस्जिद, बुरहानी मस्जिद और बद्री मस्जिद में इकट्ठा होंगे। बुधवार सुबह ईद की नमाज में शामिल होंगे, जिसके बाद एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी जाएगी।

प्रशासन द्वारा दी गई ये एडवाइजरी

– प्रशासन द्वारा कुर्बानी को लेकर जारी निर्देशों का पालन करें। आमजनों को भी एडवायजरी का पालन करवाएं।

– कुर्बानी की जगह को चारों ओर से दीवार या टीनशेड से मजबूती से बंद रखें। उक्त जगहों पर जरूरी दवाओं का छिड़काव भी कराएं।

– कुर्बानी के लिए चयनित स्थानों पर ही कुर्बानी करें। कुर्बानी के बाद अनुपयोगी अवशेष सुरक्षित एवं नगरीय निकाय द्वारा रखे कंटेनर या चयनित स्थान पर ही डालें।

– प्रतिबंधित जानवरों की कुर्बानी किसी सूरत में न करें। सरकारी आदेशों का सख्ती से पालन करें।

– कुर्बानी का कोई भी वीडियो, फोटो या आडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित न करें।

– ईद की नमाज केवल ईदगाह के अंदर एवं मस्जिद परिसर में ही पढ़ें।

– गैर जरूरी तौर पर सड़कों में नमाज अता करने से बचें।

– जरूरत महसूस होने पर स्थानीय प्रशासन को भरोसे में लेकर ईद की नमाज अता करें।

Tags:    

Similar News