माफिया से ज़मीन छुड़ा रहे हैं, उसे गरीबों को दे देंगे: सीएम शिवराज सिंह

सीएम शिवराज ने घोषणा करते हुए कहा कि माफिया के खिलाफ प्रदेश में अभियान जारी है। हम भू माफिया से जमीन छुड़ा रहे हैं, इसे गरीबों में बांटा जाएगा।;

Update: 2021-09-25 07:09 GMT

भोपाल। पं दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर शनिवार को राजधानी के लालघाटी चौराहे पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल हुए। इस दौरान (CM Shivraj Singh Chauhan) सीएम शिवराज ने घोषणा करते हुए कहा कि माफिया के खिलाफ प्रदेश में अभियान जारी है। हम भू माफिया से जमीन छुड़ा रहे हैं। जिसे गरीबों में बांटा जाएगा।

सीएम के इस कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष आलोक शर्मा, प्रदेश महामंत्री भगवान दास सबनानी, भाजपा जिलाध्यक्ष सुमित पचौरी ने पं दीनदयाल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनका पुण्य स्मरण किया। इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री चौहान ने मुख्यमंत्री भू-अधिकार योजना की घोषणा करते हुए बताया कि जल्द ही प्रदेश में यह योजना लांच की जाएगी। योजना बनाने के लिए मैंने अफसरों को निर्देश दिए हैं। सीएम ने कहा कि जिन लोगों के पास रहने की जगह नहीं है, उन्हें रहने के लिए जमीन का टुकडा देंगे। इसके तहत शहरों में मल्टी स्टोरी मंजिले बनाकर देंगे। रहने का आशियाना देंगे। माफिया से ज़मीन छुड़ा रहे हैं। उसे छुड़ाकर गरीबों को दे देंगे। गरीब को पट्टे देंगे या मकान बनाकर देंगे। उन्होंने कहा कि यह दरिद्र नारायण की सेवा है। गरीब को रहने के लिए पट्टा देंगे। घर देंगे। इसके लिए अगर खरीद कर व्यवस्था करनी पड़ी तो भी देंगे, बाद में जरूरत पड़ी तो मकान बनाकर देंगे।

Tags:    

Similar News