West Central Railway : 6 रेलखण्डों की गति में हुआ सुधार 90 की जगह 110 किमी. प्रति घंटे से चलेंगी ट्रेनें
रेवांचल,राज्यरानी,विध्यांचल,भोपल-बिलासपुर एक्सप्रेस सहित सागर से भोपाल रूट में संचालित ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों को फायदा होने जा रहा है। इस रूट पर संचालित ट्रेनों में अब 10 से 20 मिनट की बचत हो सकेगी। दरअसल पश्चिम मध्य रेल में विभिन्न रेलखण्डों में ट्रेनों की स्पीड को बढ़ाई गई है।;
भोपाल। रेवांचल,राज्यरानी,विध्यांचल,भोपल-बिलासपुर एक्सप्रेस सहित सागर से भोपाल रूट में संचालित ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों को फायदा होने जा रहा है। इस रूट पर संचालित ट्रेनों में अब 10 से 20 मिनट की बचत हो सकेगी। दरअसल पश्चिम मध्य रेल में विभिन्न रेलखण्डों में ट्रेनों की स्पीड को बढ़ाई गई है। अब ये 110 किमी प्रति घंटे की स्पीड से चलेंगी। पहले इन सेक्शन पर ट्रेनों की स्पीड 90 थी। इससे यात्रियों का समय बचेगा। पश्चिम मध्य रेल के अधिकारियों ने बताया कि योजनाबद्ध तरीके से इंटरमीडिएट ब्लॉक सिग्नल (आईबीएस) स्थापित करने का काम किया जा रहा है। इसके अलावा यार्ड रिमॉडलिंग के कार्य पूरे किए जा रहे हैं।
इन सेक्शन पर बढ़ाई गई है स्पीड
नरियावली-ईसरवारा रेलखण्ड जिसकी कुल लम्बाई 7.45 किमी है । यहां गति 90 से बढ़ाकर 110 किमी की गई है। सुमरेरी-खुरई रेलखण्ड जिसकी कुल लम्बाई लगभग 8.64 किमी है, यहां गति 100 से 110 की गई। खन्ना बंजारी-महरोई पर गति 100 किमी प्रति घंटे से 110 हो गई है। मालखेड़ी -महादेवखेड़ी (न्यू) द्वि-दिशात्मक लाइन जिसकी कुल लम्बाई 5.18 रूट किमी है, यहां गति 90 किमी प्रति घंटे से बढ़कर 110 हो गई है।