इंदौर में एक वार्ड के भाजपा प्रत्याशी के प्रचार अभियान में अविवाहितों के लिए ये क्या कह बैठे कैलाश विजयवर्गीय
इंदौर नगर निगम के लिए हो रहे चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के पार्षद प्रत्याशी मुन्ना लाल यादव के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि जिन लोगों की शादी नहीं होती है, वे बहुत खतरनाक होते हैं । भले ही वह महिला हो या पुरुष ।;
भोपाल। इंदौर नगर निगम के लिए हो रहे चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के पार्षद प्रत्याशी मुन्ना लाल यादव के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि जिन लोगों की शादी नहीं होती है, वे बहुत खतरनाक होते हैं । भले ही वह महिला हो या पुरुष ।
मैंदोला के साथ ममता का भी उदाहरण
विजयवर्गीय ने विधायक रमेश मेंदोला का उदाहरण देते हुए कहा कि उनकी शादी नहीं हुई है। वह सुबह का खाना कहां खाते हैं और रात का खाना कहां खाते हैं, पता नहीं चलता है। उन्होंने कहा कि पिछले समय मैं बंगाल में ऐसी ही एक महिला ममता बनर्जी से झगड़ के आया हूं। कैलाश विजयवर्गीय ने कहा की अगर मुन्ना लाल यादव जीत जाते हैं तो एक के साथ चार फ्री मिलेंगे। मुन्ना लाल जी के दो बेटे विधायक रमेश मेंदोला और मैं तो आपके लिए फ्री हूं ही। विजयवर्गीय ने दावा किया कि इंदौर में कोविड काल मे ऑक्सीजन की कमी से किसी की मौत नहीं हुई और ना ही हमने रेमडेसीविर इंजेक्शन की कमी हमने होने दी*।