राष्ट्रपति के प्रत्याशी को लेकर वीडी शर्मा ने क्याें कहा- यह सिर्फ भाजपा में ही संभव है
मध्य प्रदेश भाजपा के मुखिया वीडी शर्मा ने कहा है कि यह भारतीय जनता पार्टी में ही संभव है कि एक सामान्य कार्यकर्ता को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया गया। पहली बार किसी जनजातीय महिला को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाने का फैसला लिया गया है । इस फैसले के देश के जनजातीय समाज और महिलाओं के हित में दूरगामी परिणाम होंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने तो पीए संगमा को हराने का काम किया था।;
भोपाल। मध्य प्रदेश भाजपा के मुखिया वीडी शर्मा ने कहा है कि यह भारतीय जनता पार्टी में ही संभव है कि एक सामान्य कार्यकर्ता को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया गया। पहली बार किसी जनजातीय महिला को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाने का फैसला लिया गया है । इस फैसले के देश के जनजातीय समाज और महिलाओं के हित में दूरगामी परिणाम होंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने तो पीए संगमा को हराने का काम किया था।
निर्णय से जनजातीय समाज में हर्ष
बीजेपी दफ्तर मे पत्रकारों से चर्चा करते हुए प्रदेश अघ्यक्ष ने कहा कि इस निर्णय से देश और प्रदेश के जनजातीय समाज में हर्ष है। इस निर्णय के लिए मैं प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी , गृह मंत्री अमित शाह , पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा तथा एनडीए नेतृत्व का मध्यप्रदेश के कार्यकर्ताओं की ओर से अभिनंदन कर उन्हें धन्यवाद देता हूं। शर्मा ने कहा कि सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास स्व. अटलजी की सरकार और उसके पहले से भी भाजपा का मूलमंत्र रहा है। पार्टी की ओर से पूर्वोत्तर के जनजातीय नेता पी.ए.संगमा को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया गया, लेकिन कांग्रेस ने उन्हें राष्ट्रपति नहीं बनने दिया। इसके अलावा एनडीए की सरकार ने ही ए.पी.जे. अब्दुल कलाम को अपना उम्मीदवार बनाया और वे देश के यशस्वी राष्ट्रपति रहे। इसके बाद अब जनजातीय समाज की द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति पद का प्रत्याशी बनाकर इस मंत्र को 100 फीसदी जमीन पर उतारने का काम किया है।