MP Election 2023 : कब आएगी बचे हुए उम्मीदवारों के नाम की लिस्ट, एमपी में इन मंत्रियों के कट सकते हैं टिकट

मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को चुनाव होने जा रहे हैं। इसके लिए आचार संहिता भी लागू हो चुकी है। चुनाव के पहले इस बार बीजेपी ने नए प्लान के तहत 230 में से लगभग 136 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं।;

Update: 2023-10-11 05:00 GMT

भोपाल। मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को चुनाव होने जा रहे हैं। इसके लिए आचार संहिता भी लागू हो चुकी है। चुनाव के पहले इस बार बीजेपी ने नए प्लान के तहत 230 में से लगभग 136 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। अभी तक जारी हुई लिस्ट में सीएम शिवराज समेत उनके कई दिग्गज नेताओं और मंत्रियों के नाम भी शामिल हैं। बीजेपी का बचे हुए नाम को लेकर मंथन जा रही है। बताया जा रहा है की 15 अक्टूबर को एक बार फिर भाजपा बैठक करने जा रही है इस बैठक में बचे हुए नामों पर मंथन किया जाना है। संभावना है कि बीजेपी इस बैठक में बचे हुए नामों की लिस्ट तैयार कर सकती है। अब देखना यह है कि इस बैठक में किनको टिकट मिलती है और किनकी टिकट कटती है।

Tags:    

Similar News