MP ELECTION 2023: इस चुनाव में कौन किस भारी, बीजेपी ने कहा कांग्रेस को रोग जारी, यहां पढ़ें पूरा मामला

सांसद सुधांशु त्रिवेदी पत्रकार वार्ता कर कांग्रेस के जमकर वार किए। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस को निशाने पर लेकर कहा कि कांग्रेस पार्टी का पुराना रोग एक बार फिर टीस उभर रही है। इन्होंने ही इस चुनाव में राम मंदिर का मुद्दा लेकर आए हैं। मेंरा कांग्रेसियों से सवाल है कि आपको राम से आपत्ति है;

Update: 2023-10-29 07:22 GMT

MP ELECTION 2023: भोपाल। मध्य प्रदेश विधान सभा चुनाव में अब महज 19 दिन का वक्त बचा है। इस चुनावी दौर में बीजेपी कांग्रेस में आरोप प्रत्यारोप के भीषण युद्ध जारी है। इसी कड़ी में आज भोपाल में बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी पत्रकार वार्ता कर कांग्रेस के जमकर वार किए। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस को निशाने पर लेकर कहा कि कांग्रेस पार्टी का पुराना रोग एक बार फिर टीस उभर रही है। इन्होंने ही इस चुनाव में राम मंदिर का मुद्दा लेकर आए हैं। मेंरा कांग्रेसियों से सवाल है कि आपको राम से आपत्ति है या फिर मंदिर से आपत्ति से। वो कहते हैं की बाबरी मस्जिद शहीद हो गई ये कोर्ट की अवहेलना है।

राम जन्मभूमि में बाबरी का जिक्र कोर्ट की अवहेलना

प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कोर्ट का हवाला देकर कहा कि कोर्ट ने राम मंदिर का जिक्र किया है ना की बाबरी मंदिर का ये लोग 1961 तक कभी मुस्लिम समाज पक्षकार नहीं बने 12 साल की मियाद ख़त्म होने के 11 दिन पहले किसके उकसावे पर मुस्लिम पक्षकार सामने आए। इंदिरा जी के समय जब खंबे सामने आए तो कोर्ट से खुदाई पर स्टे लगवा दिए। अटल जी के समय टेक्नोलॉजी के सहारे 2003 में सभी सुबूत सामने आए वो इनके ही नेता थे जो वकील का चोला पहनकर राम मंदिर का विरोध करते रहे हैं हमने कभी नहीं कहा की हम मंदिर बनवा रहे हैं हमने हमेशा कहा की हम केवल पथ प्रशस्त करते रहे हैं। कार सेवा के समय मध्यप्रदेश की पटवा सरकार ने ग्वालियर झांसी रोड पर अस्थाई दीवार बनवा दी ताकि कोई भक्त अयोध्या न जा सके।

कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं

सुधांशु ने कहा कि इस बार के विधान सभा चुनाव में कांग्रेस के पास कोई भी मुद्दा नहीं है। कांग्रेस के पास विकास जनकल्याण पर बात करने के लिए कुछ नही है। इसलिए ही ये लोग सनातन को इस चुनाव में जबरदस्ती खिंचने के प्रयास में लगे हुए हैं। कांग्रेस भारत में विभाजन के आधार पर सत्ता लेना चाहती है। 

Tags:    

Similar News