कमलनाथ ने कांग्रेस की बैठक में क्यों कहा- तो हम भी चले जाएंगे उत्तरप्रदेश की राह पर
मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा है कि यदि पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने आपसी राग-द्वेष त्याग कर आने वाले 18 माह में कड़ी मेहनत नहीं की तो यहां भी कांग्रेस उत्तरप्रदेश की राह पर चली जाएगी। कमलनाथ श्यामला हिल्स स्थित अपने निवास में कांग्रेस के प्रभारियों एवं जिलाध्यक्षों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि माहौल भाजपा सरकार के खिलाफ है, बस सभी को मुद्दों को लेकर लोगों तक पहुंचना है। कमलनाथ ने कहा कि सिर्फ बयान देने और घर बैठने से काम चलने वाला नहीं है।;
भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा है कि यदि पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने आपसी राग-द्वेष त्याग कर आने वाले 18 माह में कड़ी मेहनत नहीं की तो यहां भी कांग्रेस उत्तरप्रदेश की राह पर चली जाएगी। कमलनाथ श्यामला हिल्स स्थित अपने निवास में कांग्रेस के प्रभारियों एवं जिलाध्यक्षों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि माहौल भाजपा सरकार के खिलाफ है, बस सभी को मुद्दों को लेकर लोगों तक पहुंचना है। कमलनाथ ने कहा कि सिर्फ बयान देने और घर बैठने से काम चलने वाला नहीं है। कार्यक्रमों को लेकर जनता के बीच जाना होगा। इसके साथ उन्होंने संगठन को भी नीचे तक मजबूत करने पर जोर दिया।