13 करोड़ से बने नए भवन में आरटीओ को शिफ्ट करना क्यों भूला विभाग
परिवहन मंत्री ने आठ माह पहले कहा था जल्द होगा शिफ्टि,लेकिन अब तक नहीं हुआ;
भोपाल। राजधानी भोपाल में स्थित क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय #transport news(आरटीओ) का सात नंबर स्थित मौजूदा भवन छोटा पड़ रहा है। तो वहीं तीन साल पहले कोकता क्षेत्र में करीब 13 करोड़ रुपये की लागत से नया भवन बनकर तैयार हो गया है। लेकिन परिवहन विभाग इस भवन में आरटीओ को शिफ्ट कराना परिवहन विभाग भूल गया है। तो वहीं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने फरवरी माह में इस भवन का निरीक्षण कर सबकुछ ठीक होने की बात कहते हुए। जल्द ही शिफ्टि करने की बात कही थी। लेकिन तब से अब तक करीब आठ माह बीतने को लेकिन अभी तक शिफ्टिंग को लेकर कोई प्लानिंग नहीं है। तो वहीं लोग ड्राइविंग लाइसेंस, वाहनों की फिटनेस, परमिट, एनओसी, वाहन ट्रांसफर सहित वाहनों से संबंधित अन्य जरूरी कार्य को लेकर रोजाना सैक्डोंं की संख्या में लोग आरटीओ आ रहे है। सबसे अधिक वाहनों की फिटनेस के दौरान होती है। दरअसल एक तो कॉमर्शियल व बड़े वाहनों को शहर के बीचों बीच में से आना पड़ता है। तो वहीं आरटीओ के बाहर जाम की स्थिति बन जाती है। इस समस्या के चलते पूर्व में मप्र तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ, परिवहन विभाग के प्रदेशाध्यक्ष श्याम यादव द्वारा कार्यालय को नए भवन में शिफ्ट करने की मांग लगातार की जाती रही है।
इनका कहना है
शिफ्टिंग की तैयारी पूरी है। वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश मिलते ही कार्यालय को कोकता में बने नए भवन में शिफ्ट कर दिया जाएगा।
संजय तिवारी,आरटीओ
कोकता में बने नए भवन में ये सुविधाए हैं
-आॅटोमेटेड ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक बनकर तैयार है।
-पांच एकड़ में पूरा आरटीओ भवन व परिसर है। बाहर जगह है। जिससे वाहनों को खड़ा करने की दिक्कत नहीं होगी।
-बायपास से सटे होने के कारण फिटनेस कराने लिए भारी वाहनों को शहर के भीतर प्रवेश की जरूरत नहीं पड़ेगी। -फिटनेस ट्रैक सहित अधिकारियों व कर्मचारियों की बैठने की अलग-अलग सुविधा है।
इतने लोग प्रतिदिन काम कराने आते है
300 लोग परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने हेतु।
250 लोग ड्राइविंग लाइसेंसों का नवीनीकरण कराने के लिए। 25 लोग इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस के लिए।
150 वाहन चालक वाहनों की फिटनेस कराने।
100 लोग वाहनों के ट्रांसफर कराने।
50 लोग वाहनों के परमिट संबंधी कार्य हेतु।
50 लोग वाहनों की एनओसी निकलवाने के लिए।