MP Tomato Price : टमाटर के बढ़ते दामों से खुश शिवराज सरकार का मंत्री, जताई खुशी
मध्यप्रदेश में सब्जियों के दामों ने रिकॉर्ड तोड़ के रखा है। खास तौर पर टमाटर ने तो लोगों को लाल कर दिया है। प्रदेश में टमाटर के दाम 150 से 200 रूपए के करीब पहुंच चुके हैं। आने वाले समय में दाम और तेज होने की भी संभावना जताई जा रही है।;
MP Tomato Price: मध्यप्रदेश में सब्जियों के दामों ने रिकॉर्ड तोड़ के रखा है। खास तौर पर टमाटर ने तो लोगों को लाल कर दिया है। प्रदेश में टमाटर के दाम 150 से 200 रूपए के करीब पहुंच चुके हैं। आने वाले समय में दाम और तेज होने की भी संभावना जताई जा रही है। बढ़ते दामों कों लेकर कांग्रेस लगातार प्रदेश सरकार पर हमलावार है। टामटर के बढ़ते दामों को लेकर कांग्रेस नेता पोस्टरों के माध्यम से सरकार पर निशाना साध रहे है। बीते दिनों ज्योतिरादित्य सिंधिया के करीबी रहे शिवपूरी पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष बैजनाथ सिंह ने अपने फेसबुक पर एक पोस्टर जारी करते हुए लिखा है कि 200 तक पहुँचे टमाटर के दम, महंगाई की मार जारी भाजपा सरकार अत्याचारी है कमलनाथ लाओ,प्रदेश बचाओ...
प्रदेश में भले ही जनता टमाटर के दामों से परेशान हो, व्यापारियों को आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा हो, लेकिन शिवराज सरकार के कृषि मंत्री टामाटर के भारी भरकम दामों से खुश है? कृषि मंत्री कमल पटेल ने टमाटर, अदरक सहित अन्य सब्जियों के दाम बढ़ने को लेकर अपनी खुशी जाहिर की है। उनका कहना है कि जब टमाटर, प्याज सड़कों पर फेंकी जाती है तो तब कोई कुछ नहीं कहता, लेकिन जब थोड़े दाम क्या बढ़े मुद्दा बनाया जाने लगात है।
मंत्री पटेल का कहना है कि कुछ राजनीतिक दल किसानों की सब्जियों के बढ़ते दामों से नाराज है। लेकिन आपको बता दें कि मध्यप्रदेश की सरकार किसानों की सरकार है, अगर सब्जियों के दाम बढ़ते है तो इसका सीधा लाभ किसानों को पहुंचता है। इसमें नाराज होने वाली क्या बात है।
आपको बता दें कि इन दिनों सब्जियों के दामों में आग लगी हुई है। सब्जियों के दाम आसमान छूने लगे है। जिनमें से टमाटर के दामों ने तो लोगों को खरीदने से मजबूर कर दिया है। सब्जियों के दामों के बढ़ने की सबसे बड़ी समस्या है कि पैदावार समय, जब किसी सब्जी के दाम बढ़ जाते हैं, तो अगले साल किसान बड़ी सख्या में उसी सब्जी की पैदावार कर लेते है। ऐसे में सब्जी के दाम कम हो जाते है। और अन्य सब्जियों के दाम में तेजी आ जाती है।