‘यूनिफ़ॉर्म सिविल कोड’ पर PM मोदी के बयान से विपक्ष में क्यों मची, जानिए क्या कहा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजधानी के मोतीलाल नेहरु स्टेडियम में मंगलवार को भाजपा के लिए विधानसभा और लोकसभा चुनाव के लिए मिशन 2024’ का ऐलान कर दिया। मोदी ने यूनिफॉर्म सिविल कोड (यूसीसी) यानी समान नागरिक संहिता की वकालत करते हुए कहा एक ही परिवार के अलग-अलग सदस्यों के लिए अलग-अलग नियम नहीं हो सकते।;
भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजधानी के मोतीलाल नेहरु स्टेडियम में मंगलवार को भाजपा के लिए विधानसभा और लोकसभा चुनाव के लिए मिशन 2024’ का ऐलान कर दिया। मोदी ने यूनिफॉर्म सिविल कोड (यूसीसी) यानी समान नागरिक संहिता की वकालत करते हुए कहा एक ही परिवार के अलग-अलग सदस्यों के लिए अलग-अलग नियम नहीं हो सकते। और, कोई भी देश दो क़ानूनों के आधार पर नहीं चल सकता।
यह समूचे परिवार को नष्ट कर देता है
‘मेरा बूथ, सबसे मज़बूत’ अभियान के अंतर्गत बूथ विस्तारकों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने सवाल किया कि अगर ट्रिपल तलाक़ इस्लाम का अभिन्न अंग है, तो उसका पालन मुस्लिम-बहुल देशों मिस्र, इंडोनेशिया, कतर, जोर्डन, सीरिया, बांग्लादेश और पाकिस्तान में क्यों नहीं किया जाता? उन्होंने कहा कि 90 फीसदी सुन्नी मुस्लिम आबादी वाले मिस्र में ट्रिपल तलाक़ को 80-90 साल पहले ही खत्म कर दिया गया था। मोदी ने कहा कि जो ट्रिपल तलाक़ की वकालत करते हैं, वे वोट बैंक के भूखे हैं, और मुस्लिम बेटियों के साथ घोर अन्याय कर रहे हैं। मोदी ने कहा कि ट्रिपल तलाक़ न सिर्फ़ महिलाओं की चिंता का विषय है, बल्कि यह समूचे परिवार को नष्ट कर देता है।
कुछ लोग इसे लागू होने नहीं देना चाहते
जब किसी महिला को, जिसका निकाह बहुत उम्मीदों के साथ किसी शख्स से किया गया था, ट्रिपल तलाक़ देकर वापस भेज दी जाती है, माता-पिता और भाइयों को महिला की तकलीफ से बहुत पीड़ा होती है। कुछ लोग मुस्लिम बेटियों के सिर पर ट्रिपल तलाक़ का फ़ंदा लटकाए रखना चाहते हैं, ताकि उन्हें उनका शोषण करते रहने की आज़ादी मिल सके। उन्होंने कहा िक इसी वजह से मैं जहां भी जाता हूं, मुस्लिम बहनें और बेटियां भाजपा और मोदी के साथ खड़ी दिखाई देती हैं। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट लगातार यूसीसी को लेकर पूछ रहा है कि कब लागू कर रहे, लेकिन कुछ लोग इसे लागू होने नहीं देना चाहते। उन्होंने कहा कि एक घर में एक सदस्य के लिए एक कानून हो और दूसरे के लिए दूसरा तो घर कैसे चल पाएगा। ऐसी दोहरी व्यवस्था से देश कैसे चल पाएगा? दरअसल, पीएम ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ अभियान कार्यक्रम के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं से अपने-अपने सवाल पूछ रहे थे, जिसका सीधा जवाब पीएम मोदी दे रहे थे।
भाजपा की सबसे बड़ी ताकत आप सभी कार्यकर्ता
इस दौरान यूपी की रानी चौरसिया ने पीएम मोदी से समान नागरिक संहिता पर सवाल पूछा तो प्रधानमंत्री ने इस पर जवाब देने के साथ-साथ मुसलमानों से जुड़े तमाम मुद्दों पर अपनी राय रखी। प्रधानमंत्री ने कहा कि आप (कार्यकर्ता) सिर्फ भाजपा ही नहीं देश के संकल्पों की सिद्धि के भी मजबूत सिपाही हैं। भाजपा के हर कार्यकर्ता के लिए देशहित सर्वोपरि है, दल से बड़ा देश है। मैं जब अमेरिका और मिस्र में था, तब भी आपके प्रयासों की जानकारी मुझे मिलती थी, इसलिए वहां से आने के बाद सबसे पहले आपसे मिलना ज्यादा सुखद और आनंददायक है। भाजपा की सबसे बड़ी ताकत आप सभी कार्यकर्ता हैं।
पार्टी के दिग्गज नेता रहे मौजूद
प्रधानमंत्री ने कहा कि भाजपा के अध्यक्ष जेपी नड्डा, भारतीय जनता पार्टी केंद्रीय नेतृत्व, राज्यों के नेतृत्व, मध्यप्रदेश भाजपा नेतृत्व को धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने इस कार्यक्रम की संरचना की। उन्होंने कहा कि मैं करीब 10 लाख बूथ कार्यकर्ताओं को वर्चुअली संबोधित कर रहा हूूं। शायद, किसी भी राजनीतिक दल के इतिहास में जमीनी स्तर पर इतना संगठित कार्यक्रम कभी नहीं हुआ होगा। कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा, सीएम शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह , ज्योतिरादित्य सिंधिया , वीरेंद्र खटीक और मंत्री विश्चास सारंग सहित पार्टी के दिग्गज मौजूद थे।
अगर परिवार के बच्चों का भला करना है तो भाजपा को वोट दीजिए
पीएम मोदी ने कहा कि अगर आपको अपने बेटे-बेटी का अपने पोते-पोती का, अगर आपको अपने परिवार के बच्चों का भला करना है तो आप वोट भाजपा को दीजिए। भारत दुनिया के उन देशों में है, जहां विकास तेजी से हो रहा है और महंगाई दर नियंत्रण में है। पाकिस्तान में महंगाई दर 38% से ज्यादा है। श्रीलंका में महंगाई दर 25% से ज्यादा है। बांग्लादेश में महंगाई की दर 10% के आसपास है। भारत में अगर आप महंगाई की दर देखें तो 5% से भी कम है।
कांग्रेस कर्जमाफी के नाम पर वोटों की फसल काटती रही
मोदी ने कहा कि पहले किसान के नाम पर मदद को बिचौलिए खा जाते थे। कांग्रेस की एक ही नीति थी- पहले किसानों को संकट में पड़ने दो, फिर कर्ज माफी के नाम पर वोटों की फसल काटो। ये उनका तरीका रहता था। अपने 10 साल में कांग्रेस ने कुछ कर्ज माफी का ऐलान किया लेकिन असली किसानों को यह लाभ कभी पहुंचा ही नहीं। क्योंकि, ज्यादातर जो छोटे किसान होते हैं उनका बैंक में खाता ही नहीं होता। भाजपा सरकार पीएम किसान सम्मान निधि से सीधा पैसा किसान के बैंक खाते में भेज रही है।
भारत माता की जय के साथ रवाना हुईं वंदेभारत
मंगलवार का दिन भोपाल के साथ
प्रदेश व देशवासियों के लिए मंगलकारी रहा। दरअसल, मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रानी कमलापति स्टेशन से एक साथ पांच वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मोदी ने प्लेटफार्म-1 से एक ही समय (सुबह 10:58 बजे) पर हरी झंडी दिखाकर इन ट्रेनों को रवाना किया। इसमें जहां भोपाल-इंदौर वंदेभारत ट्रेन प्लेटफार्म नंबर एक से रवाना हुई। तो वहीं रानी कमलापति-जबलपुर वंदेभारत ट्रेन दो नंबर प्लेटफार्म से रवाना हुई। इसके अलावा तीन वंदे भारत ट्रेनों का वर्चुअली शुभारंभ किया गया। इनमें रांची से पटना, धारवाड़ से बेंगलुरु और गोवा के मडगांव से मुंबई के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस शामिल हैं। इन ट्रेनों में स्कूली बच्चों ने सफर किया। ट्रेन की रवानगी से पूर्व पीएम मोदी ने कुछ बच्चों से बातचीत की, तो वहीं रेलवे विभाग ने उक्त कार्यक्रम के लिए स्टेशन पर भव्य साज-सज्जा की। सभी प्लेटफार्म पर बड़े आकार की एलईडी स्क्रीन लगाईं, जिन पर वंदे भारत एक्सप्रेस की खूबियों को दिखाया गया था। इस मौके पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी मौजूद थे।
हर घर मोदी, घर-घर मोदी के भी नारे गूंजे
भारत माता की जय, भारत माता की जय... हर घर मोदी, घर-घर मोदी- कुछ ऐसे ही नारे सुनने को मिले मंलगवार को रानी कलमापति रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक और दो पर। दरअसल, जैसे ही मंगलवार की सुबह प्रधानमंत्री ने वंदेभारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। वैसे ही पूरे स्टेशन परिसर में मौजूद स्कूली बच्चे व गणमान्य नागरिक भारत माता के जयकारे लगाने लगे। इन जयकारों के साथ दोनों ट्रेन रवाना हो गईं।
मोदी ने सवाल किया
कि अगर ‘ट्रिपल तलाक़’ इस्लाम का अभिन्न अंग है, तो उसका पालन मुस्लिम-बहुल देशों मिस्र, इंडोनेशिया, कतर, जोर्डन, सीरिया, बांग्लादेश और पाकिस्तान में क्यों नहीं किया जाता? 90 फीसदी सुन्नी मुस्लिम आबादी वाले मिस्र में ‘ट्रिपल तलाक़’ को 80-90 साल पहले ही खत्म कर दिया गया था।
पीएम ने कार्यकर्ताओं को दिए 10 टिप्स
1.कभी भी बूथ की इकाई को छोटा न समझें
2.हम एयरकंडीशन कमरे से पार्टी नहीं चलाते।
3.हम गांव-गांव घूम कर खुद को खपाते हैं।
4.बूथ कमेटी न होती तो शायद उज्जवला योजना नहीं होती।
5.आपकी बदौलत गरीब के घर गैस-चूल्हा जला है।
6.भाजपा की पहचान सेवा-भाव की होनी चाहिए।
7.छोटे-छोटे गांव भी उपयोगी हो सकते हैं।
8.आप अपना अखबार पढ़कर वहां दे सकते हैं।
9.आपकी सक्रियता से गांव के लोगों में विश्वास बढ़ेगा।
10.आप लोगों की समस्या के निदान में योगदान दे सकते हैं।
भाजपा को सबसे बड़ी पार्टी बनाने में मप्र की बड़ी भूिमका
पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा को दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बनाने में मध्यप्रदेश की बड़ी भूमिका रही है। हम वातानुकूलित दफ्तरों में बैठकर आदेश जारी नहीं करते, हम प्रतिकूल मौसम में जनता के बीच जाते हैं।