विधानसभा का शीतकालीन सत्र 20 दिसंबर से 24 तक, यह होगा जरूरी काम

प्रदेश की पंद्रहवीं विधानसभा का शीतकालीन सत्र सोमवार 20 दिसंबर से प्रारंभ होकर 24 दिसंबर तक चलेगा। राज्यपाल द्वारा इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है। सत्र के दौरान सरकार द्वारा अनुपूरक बजट लाया जाएगा।विधान सभा के प्रमुख सचिव एपी सिंह ने बताया कि इस पांच दिवसीय शीतकालीन सत्र में सदन की कुल 5 बैठकें होंगी।;

Update: 2021-11-23 14:18 GMT

भोपाल। प्रदेश की पंद्रहवीं विधानसभा का शीतकालीन सत्र सोमवार 20 दिसंबर से प्रारंभ होकर 24 दिसंबर तक चलेगा। राज्यपाल द्वारा इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है। सत्र के दौरान सरकार द्वारा अनुपूरक बजट लाया जाएगा।विधान सभा के प्रमुख सचिव एपी सिंह ने बताया कि इस पांच दिवसीय शीतकालीन सत्र में सदन की कुल 5 बैठकें होंगी। इसमें महत्वपूर्ण शासकीय विधि विषयक एवं वित्तीय कार्य संपादित किये जायेंगे। विधानसभा अध्यक्ष की अनुमति से अन्य विषयों पर भी चर्चा होगी। सदन के अंदर आदिवासियों की योजनाओं एवं कोरोना को लेकर पक्ष-विपक्ष के बीच हंगामे के हालात बन सकते हैं। यह पन्द्रहवीं विधान सभा का दशवां सत्र होगा।

-----------

Tags:    

Similar News