नाम लिए बगैर जयवर्धन का ज्योतिरादित्य पर तंज- पनौती गई तो ग्वालियर में 57 साल बाद कांग्रेस का महौपार, सज्जन ने मोदी पर कर दी यह टिप्पणी

भोपाल में आयोजित कांग्रेस के नगरीय निकाय सम्मेलन मे पार्टी के दो विधायकों द्वारा की गईं टिप्पणियां चर्चा में हैं। वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह के बेटे पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम लिए बगैर कहा कि ग्वालियर की पनौती भाजपा में चली गई है। इसका नतीजा यह हुआ कि 57 साल बाद वहां कांग्रेस का महापौर चुनाव जीत गया। दूसरी टिप्पणी पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर कर दी। इसे आपत्तिजनक माना जा रहा है।;

Update: 2022-10-12 10:50 GMT

भोपाल। भोपाल में आयोजित कांग्रेस के नगरीय निकाय सम्मेलन मे पार्टी के दो विधायकों द्वारा की गईं टिप्पणियां चर्चा में हैं। वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह के बेटे पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम लिए बगैर कहा कि ग्वालियर की पनौती भाजपा में चली गई है। इसका नतीजा यह हुआ कि 57 साल बाद वहां कांग्रेस का महापौर चुनाव जीत गया। दूसरी टिप्पणी पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर कर दी। इसे आपत्तिजनक माना जा रहा है।

कहा गया था कांग्रेस खत्म हो गई

जयवर्धन सिंह ने कहा कि जब सिंधिया कांग्रेस छोड़कर गए थे तब कहा जा रहा था कि ग्वालियर-चंबल अंचल में कांग्रेस खत्म हो जाएगी जबकि वहां के परिणाम ने चौंका दिया। ग्वालियर में 57 साल बाद कांग्रेस महापौर का चुनाव जीत गई। यह कार्यकर्ताओं की मेहनत से ही हुआ है।

मोदी बताएं, उनके वंश में है कोई बलिदानी

सम्मेलन में आए पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर विवादित टिप्पणी कर दी। उन्होंने कहा कि गांधी परिवार से इंदिरा गांधी ने गोलियां खाईं, राजीव गांधी को बम से उड़ा दिया। नरेंद्र मोदी बताएं कि उनके वंश में ऐसा कोई बलिदानी है।

Tags:    

Similar News