5 हजार की रिश्वत लेते महिला पटवारी रंगे हाथों पकड़ाई, एक माह में लोकायुक्त पुलिस की दूसरी कार्रवाई

सोमवार को उज्जैन लोकायुक्त पुलिस ने रतलाम शहर के टेलीफोन नगर में एक महिला पटवारी को 5 हजार रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में रंगे हाथों पकड़ा है। पढ़िए पूरी खबर-;

Update: 2021-07-12 12:02 GMT

रतलाम। मध्यप्रदेश के रतलाम में पटवारी के खिलाफ लोकायुक्त पुलिस ने कार्रवाई की है। पटवारी के खिलाफ पावती बनाने के लिए रिश्वत लेने के आरोप में प्रकरण दर्ज किया गया है। शहर में एक महीने के भीतर लोकायुक्त पुलिस ने दूसरी बार कार्रवाई को अंजाम दिया है। सोमवार को उज्जैन लोकायुक्त पुलिस ने रतलाम शहर के टेलीफोन नगर में एक महिला पटवारी को 5 हजार रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में रंगे हाथों पकड़ा है।

आरोप है कि रतलाम के पलसोड़ी गांव में पदस्थ पटवारी रचना गुप्ता ने फरियादी गोपाल गुर्जर ने 6 बीघा जमीन की पावती बनाने के नाम पर रिश्वत मांगी थी। जिसकी शिकायत 9 जुलाई को उज्जैन लोकायुक्त के पास दर्ज करवाई गई और पटवारी की वॉइस रिकॉर्डिंग करने के बाद लोकायुक्त पुलिस ने 5 हजार रुपए लेकर फरियादी को पटवारी के पास भेजा था, जहां लोकायुक्त पुलिस ने महिला पटवारी के खिलाफ कार्रवाई की।

जानकारी के मुताबिक रतलाम के पलसोड़ी गांव के कृषक गोपाल गुर्जर ने जमीन के बंटवारे के बाद पावती बनाने के लिए पटवारी से संपर्क किया था। जिस पर पटवारी ने पावती बनाने के लिए 10 हजार रुपए की मांग की थी। जिसमें से फरियादी 5 हजार रुपए महिला पटवारी को दे चुका था। रिश्वत की आखिरी किस्त देने पर फरियादी को महिला पटवारी ने घर बुलाया था, जहां रुपए लेते ही महिला पटवारी को लोकायुक्त की टीम ने पकड़ लिया।

लोकायुक्त उज्जैन पुलिस ने महिला पटवारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की है। एक माह के अंदर रतलाम में लोकायुक्त पुलिस की यह दूसरी कार्रवाई है। इसके पूर्व होमगार्ड के लिपिक को लोका़युक्त पुलिस ने रिश्वत लेने के आरोप में पकड़ा था।

Tags:    

Similar News