महिला को बंधक बनाया, मासूम को जान से मारने की धमकी देकर दुष्कर्म

भोपाल। निशातपुरा थाना क्षेत्र में एक महिला को कमरे में बंधक बनाकर तीन साल के बेटे को जान से खत्म करने की धमकी देते हुए दुष्कर्म का मामला सामने आया है। इस बीच घर पहुंचे महिला के देवर ने आरोपी को पकड़कर जमकर धुन दिया। रॉड और लात घूंसों से हुई मारपीट में आरोपी गंभीर रूप से घायल हो गया। शोर सुनकर पड़ोसी पहुंचे और गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को बचाकर अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने उक्त मामले में पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ बलात्कार, मारपीट, जान से मारने की धमकी समेत बंधक बनाकर दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है। इसी प्रकार घायल की शिकायत पर पीड़िता के देवर पर मारपीट, जान से मारने की धमकी समेत अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।;

Update: 2023-04-16 15:42 GMT

भोपाल। निशातपुरा थाना क्षेत्र में एक महिला को कमरे में बंधक बनाकर तीन साल के बेटे को जान से खत्म करने की धमकी देते हुए दुष्कर्मका मामला सामने आया है। इस बीच घर पहुंचे महिला के देवर ने आरोपी को पकड़कर जमकर धुन दिया। रॉड और लात घूंसों से हुई मारपीट में आरोपी गंभीर रूप से घायल हो गया। शोर सुनकर पड़ोसी पहुंचे और गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को बचाकर अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने उक्त मामले में पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ बलात्कार, मारपीट, जान से मारने की धमकी समेत बंधक बनाकर दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है। इसी प्रकार घायल की शिकायत पर पीड़िता के देवर पर मारपीट, जान से मारने की धमकी समेत अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।

पुलिस के अनुसार इलाके में रहने वाली 27 साल की महिला गृहणी है। वह पति, तीन साल के बेटे और देवर के साथ रहती है। शनिवार सुबह महिला का पति और देवर काम पर गए थे। सुबह करीब साढ़े 11 बजे मोहल्ले में रहने वाला सुरेश गुर्जर उसके घर में घुस गया और दरवाजा बंद कर लिया। उस वक्त महिला किचन में काम कर रही थी। उसने सुरेश के अंदर आने का विरोध किया तो उसने महिला को दबोच लिया और मासूम बच्चे को जान से मारने की धमकी देकर उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया। इसी बीच किसी काम से देवर घर लौटा तो दरवाजा बंद मिला और अंदर से भाभी के चीखने की आवाज आ रही थी। उसने लात मारकर दरवाजा तोड़ दिया तो भीतर सुरेश महिला के साथ झूमाझटकी करते हुए मिला।

मुंह और सिर में आई गंभीर चोट

आरोपी को घर में घुसा देख पीड़िता के देवर ने उसे पकड़ लिया और पहले लात-घूंसे से मारपीट की और बाद में रॉड से हमला कर जमकर पीट दिया। शोर-शराबा सुनकर आसपास के लोगों ने बीच-बचाव कर सुरेश को छुड़ाया। मुंह और सिर में गंभीर चोट होने के बाद घायल सुरेश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने महिला की रिपोर्ट पर सुरेश के खिलाफ दुष्कर्म करने और सुरेश की रिपोर्ट पर महिला के देवर के खिलाफ गंभीर मारपीट करने का मामला दर्ज कर लिया है। मेडिकल रिपोर्ट मिलने के बाद देवर के खिलाफ धाराएं बढ़ाई जा सकती हैं। 

Tags:    

Similar News