जेसीबी की टक्कर से महिला मजदूर की मौत, सबूत मिटाने तोड़ा सीसीटीवी, 2 के खिलाफ जुर्म दर्ज

इस मामले को दबाने के लिए बिल्डर ने महिला की बिल्डिंग से गिरने की कहानी रच डाली। पढ़िए पूरी खबर-;

Update: 2020-08-23 15:04 GMT

भोपाल। राजधानी में जेसीबी वाहन के कुचलने से एक मजदूर महिला की मौत हो गई। इस मामले को दबाने के लिए बिल्डर ने महिला की बिल्डिंग से गिरने की कहानी रच डाली। लेकिन शुरूआती जांच के बाद पुलिस ने आरोपी जेसीबी चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। वहीं बिल्डर के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है।

यह मामला अवधपुरी थाना क्षेत्र का है, जहां एक अंडर कंस्ट्रक्शन बिल्डिंग में रविवार को पूर्ण लॉकडाउन के निर्देश होने के बावजूद काम चल रहा था। इस दौरान एक मजदूर महिला को जेसीबी चालक ने ठोकर मार दी, जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। आरोप है कि इस मामले को दुर्घटना का स्वरूप देने के लिए बिल्डर के एल शर्मा और मजदूरों ने मिलकर उस इलाके के सीसीटीवी को तोड़ दिया और महिला की मौत बिल्डिंग से गिरकर होना बताया।

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। शुरुआती जांच में ही सामने आ गया कि महिला की मौत बिल्डिंग से गिरने से नहीं बल्कि जेसीबी से ठोकर लगने की वजह से हुई है। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है और आरोपी ड्राईवर को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस की कार्यवाही संदिग्ध

इस पूरे मामले में पुलिस की कार्यवाही संदिग्ध बताई जा रही है। आरोप है कि पुलिस ने पहले बिल्डिंग से गिरने से महिला की मौत का मामला दर्ज कर लिया था, लेकिन बाद में जब मामला मीडिया के जरिये प्रकाश में आया तो शाम होते-होते पुलिस ने पाला बदल लिया और जेसीबी की टक्कर से मौत का मामला दर्ज कर लिया।   

Tags:    

Similar News