Women Dead body in Nagda : बोरी में मिली महिला की लाश, हत्या की जताई जा रही आशंका

देर रात जूना नागदा में बोरी में बंधी हुई महिला की लाश मिली है। जिससे डर का माहौल छाया हुआ है। बताया गया है कि महिला दो दिन से लापता थी।;

Update: 2023-09-22 06:55 GMT

रिपोर्ट राकेश कानूनगो

उज्जैन। जिले में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। देर रात जूना नागदा में बोरी में बंधी हुई महिला की लाश मिली है। जिससे डर का माहौल छाया हुआ है। बताया गया है कि महिला दो दिन से लापता थी। जिसकी रिपोर्ट भी परिजनों ने थाने में दर्ज कराई थी। पुलिस ने मामले में हत्या की आशंका जताई है।

दो दिन से थी लापता

जानकारी में सामने आया है कि नागदा के थाना मंडी के पास चंबल नदी किनारे एक महिला की बोरी मे बंधी हुई लाश मिली है। लाश मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला की तफ्तीश की तो पता चला कि महिला दो दिन से घर से लापता भी थी। जिसकी रिपोर्ट परिजनों ने 18 सितंबर को पुलिस में दर्ज कराई थी। महिला 48 साल की है जिसका नाम वरदी बाई पति बालाराम परिहार बताया जा रहा है। जो नागदा के ही गांव पाल्ड्या कलां की रहने वाली है। महिला के शरीर पर धारदार हथियार के निशान भी बताए जा रहे हैं। पुलिस ने मामले में हत्या किए जाने की आशंका जताई है। घटनास्थल पर एडिशनल एसपी एसडीओपी पिंटू कुमार बघेल एवं थाना प्रभारी नागदा मंडी भी पहुंचे थे। पुलिस ने महिला की लाश बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले पर मर्ग कायम कर जांच जारी कर दी है।

Tags:    

Similar News