डॉक्टरों की लापरवाही से महिला की गई जान ! नसबंदी के दौरान काट दी गलत नस

महिला की हालत बिगड़ने पर उन्हें इलाज के लिए बुन्देलखण्ड मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, इलाज के दौरान महिला की मौत। पढ़िए पूरी खबर-;

Update: 2021-02-09 10:42 GMT

सागर। मध्यप्रदेश में लगातार डॉक्टरों की लापरवाही की शिकायतें मिलती रही हैं, जिसका खामियाजा मरीजों और मजबूरों को भुगतना पड़ता है। ऐसा ही एक मामला अब मध्यप्रदेश के सागर से सामने आया है, जहां एक महिला की जिंदगी डॉक्टरों की लापरवाही की भेंट चढ़ गई।

घटना सागर के जिला अस्पताल की है, जानकारी के मुताबिक 28 जनवरी को जिला चिकित्सालय में महिला नसबंदी का ऑपरेशन करवाने आई थी। परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर ने नसबंदी के दौरान गलत नस काट दी थी। बताया जा रहा है कि डॉक्टर शशि ठाकुर ने नसबंदी की थी। महिला की हालत बिगड़ने पर उन्हें इलाज के लिए बुन्देलखण्ड मेडिकल कॉलेज ले जाया गया।

मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। महिला के परिजनों ने डॉक्टर्स पर लापरवाही बरतने का इल्जाम लगाया है। मृतिका का नाम निकिता जैन उम्र 24 साल निवासी बरियाघाट सागर बताया जा रहा है। मृतिका के 3 साल की बच्ची और एक बालक है।

Tags:    

Similar News