महिला स्व-सहायता समूह सम्मेलन : आज जंबूरी मैदान में महासम्मेलन, ट्रैफिक की परेशानी से बचने के लिए इन रूट्स का करें इस्तेमाल

जंबूरी मैदान में महिला स्व-सहायता समूह सम्मेलन एवं राज्य स्तरीय स्कूटी और ऋण वितरण कार्यक्रम के चलते मंगलवार सुबह 8 बजे से यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है।;

Update: 2023-10-03 03:11 GMT

भोपाल। जंबूरी मैदान में महिला स्व-सहायता समूह सम्मेलन एवं राज्य स्तरीय स्कूटी और ऋण वितरण कार्यक्रम के चलते मंगलवार सुबह 8 बजे से यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। इसके चलते वाहन चालक यहां से निकलने से पहले यातायात व्यवस्था की जानकारी प्राप्त कर लें। नहीं तो बाद में परेशानी हो सकती है।

यह रहेगी यातायात व्यवस्था

कार्यक्रम के दौरान बोर्ड ऑफिस, गोंविदपुरा टर्निंग, अन्ना नगर, सद्भावना चौराहा, महात्मा गांधी चौराहा, सेंट जेवियर स्कूल, अवधपुरी तिराहा तक मार्ग पर यातायात का अत्यधिक दबाव रहेगा।

पटेल नगर बायपास, आनंद नगर, रत्नागिरी तिराहा, पिपलानी पेट्रोंल पम्प तक मार्ग पर यातायात का अत्यधिक दबाव रहेगा।

यह रहेगा वैकल्पिक मार्ग

अवधपुरी से बीकानेर मिष्ठान भंडार, सुरभि इन्कलेव, रिषिपुरम चौराहा, चर्च चौराहा, विजय मार्केट, श्रीकृष्ण मंदिर, बरखेड़ा, गुलाब उद्यान, मंस्जिद तिराहा, डीआरएम ऑफिस, हबीबगंज नाका अथवा हबीबगंज अण्डरब्रिज से 10 नम्बर मार्केट की ओर आवागमन कर सकेंगे।

पिपलानी/अयोध्यानगर से आने वाले वाहन जेके रोड, आईटीआई तिराहा, प्रभात चौराहा मार्ग से आवागमन कर सकेंगे।

कार्यक्रम में शामिल होने वाले वाहनों के लिए यह रहेगी व्यवस्था

इन्दौर की ओर से आने वाले- वाहन खजूरी सड़क, बकानियां डिपो से मुबारकपुर, लाम्बाखेड़ा, चोपड़ा कला, पटेल नगर बायपास, आंनद नगर से जम्बूरी मैदान कट पाईंट का उपयोग कर वाहन पार्किंग में पार्क करेंगे।

राजगढ़ (ब्यावरा) की ओर से आने वाले- वाहन मुबारकपुर जोड़, लांबाखेडा जोड़, चैपड़ाकला जोड़, पटेल नगर बायपास, आंनद नगर से जम्बूरी मैदान कट पाईंट का उपयोग करेंगे।

सागर/रायसेन की ओर से आने वाले-वाहन पटेल नगर चैराहा से आनंद नगर पहुंचेंगे एवं जम्बूरी मैदान में बायीं ओर मुड़कर वाहन पार्किग में पार्क करेंगे।

होशंगाबाद रोड की ओर से आने वाले- वाहन 11 मील से आउटर बायपास होकर पटेल नगर चौराहे से बायीं ओर मुड़कर आनन्द नगर के आगे जाकर बायीं ओर मुड़कर जम्बूरी मैदान पर वाहन पार्किंग में पार्क करेंगे। गोविन्दपुरा टर्निंग से महात्मा गांधी चौराहा से होते हुए अयप्पा मंदिर, गैस गोदाम होकर सेंट जेवियर स्कूल के पास वाहन पार्क कर सकेंगे।

यात्री बसों का आवश्यकतानुसार डायवर्सन इस प्रकार रहेगा

होशंगाबाद, जबलपुर, छिंदवाड़ा, बेतूल की ओर से आने वाली बसें 11 मील, हबीबगंज नाका होते हुए आईएसबीटी की ओर आवागमन कर सकेंगे। आईएसबीटी से आगे यात्री बसों का नादरा बस स्टैंड की ओर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।

सागर, छतरपुर, दमोह की ओर से आने वाली यात्री बसें पटेल नगर बायपास, 11 मील, हबीबगंज नाका होते हुए आईएसबीटी की ओर आवागमन कर सकेंगे।

इंदौर से भोपाल की ओर आने वाली बसें हलालपुर बस स्टैंड का उपयोग कर सकेंगी। इंदौर, उज्जैन की ओर से आने वाली यात्री बसों का हलालपुर बस स्टैंड से आगे लालघाटी की ओर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।

गुना, राजगढ़, ब्यावरा की ओर से आने वाली यात्री बसें मुबारकपुरा बायपास, गांधीनगर, लालघाटी चौराहा होते हुए हलालपुर बस स्टैंड का उपयोग कर सकेंगी। इन बसों का लालघाटी से शहर की ओर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।

Tags:    

Similar News